कोतवाली पुलिस ने पकड़ी लगभग 4 लाख 60 रुपए की अवैध शराब, वाहन भी जब्त किया

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा चुनाव पूर्व शांतिपूर्ण व्यवस्था बनानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 30 सितम्बर 2023 को प्रात 11 बजे करीबन कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। 

दिनांक 30 सितम्बर 20223 को कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि अवैध शराब परिवहन कर पीकअप वाहन ग्राम खरपई की ओर से उमराली तरफ आ रहा है, तभी प्राप्त सूचना के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री धुर्वे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निनरीक्षक शिवराम तरोले के अधीनस्थ टीम के द्वारा वाहन की घेराबंदी करते हुये धनपुर चौराहे पर पहुंचकर नाकेबंदी की गई, तभी एक बोलेरो पीकअप वाहन ग्राम खरपई रोड से आते पुलिस टीम को दिखा, जिसका पीछा कर ग्राम बोरकुआ तालाब के पास से बोलेरो पीकअप वाहन को पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर रोका गया, तभी उक्त वाहन का चालक भागनें लगा, जिसे पुलिस टीम के द्वारा भागते हुये पकड लिया तथा वाहन की तलाश पर उसमें अवैधरूप से शराब होना पाई गई। आरोपी से सख्ती से घटनास्थल पर पूछताछ करते उसके द्वारा पुलिस टीम को वाहन में रखी शराब के संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। पुलिस टीम के द्वारा वाहन व आरोपी को अपने कब्जे मे लेकर थाने लाया गया। कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी वाहन चालक के विरुध्द थाना अपराध क्र. 542/2023 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर 160 पेटी माउण्ट बीयर कुल 1920 बल्क लीटर शराब, कीमती 4 लाख 60 हजार 800 रू0 तथा अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो पीकअप वाहन कीमती 07 लाख् रुपए का जप्त कर, प्रकरण को जांच में लिया जाकर शराब परिवहन के संबंध में जांच की जा रही है। 

उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक योगेन्द्र सोजतिया, सउनि ओमनरेश, प्रआर भुरसिंह, आर हनुमन्त, आर नागरसिंह, आर गंगाराम एवं आर भूपेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है। अवैध शराब मे लिप्त असामाजिक तत्वों पर आगे भी इसी प्रकार प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.