दूसरो को सुख देने का का लिया सभी ने संकल्प
झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट- 80वीं शिव जयंती के उपलक्ष्य में विश्व सद्भावना यात्रा का आयोजन बामनिया स्थित गीता पाठशाला भवन पर किया गया, जिसमें झाबुआ से पधारे ब्रह्म्ïकुमारी जयंती बहन ने शिव जयंती का महत्व बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में पूरे विश्व में दुख अशांति,परेशानियों के संकट पूरी बादल छाए हुए है। हर मनुष्य आत्मा सुख शांति और खुशी की तलाश में भाग रहे है ऐसे समय में स्वयं परमपिता परमात्मा इस भारत भूमि पर अवतरित होकर हम मनुष्ष्य आत्माओं को ज्ञान का तीसरा नेत्र प्रदान कर रहे है। अर्थात अज्ञानता रूपी निद्रा से जगा रहे है। अब हम मनुष्य आत्माओं का परम कर्तव्य है कि हम मनमत एवं परमत को छोड़कर श्रीमद पर चलकर अपने जीवन को एवं विश्व को सुख शाति सम्पन्न बनाए। इस अवसर पर शिव पिता परमात्मा का ध्वज फहराया गया, जिसमे नीचे खड़े रहकर भाइ-बहनों ने संकल्प लिया कि हम मन वचन कर्म से सबको सुख देने का प्रयास करेंगे, न दु:ख देंगे न दुख लेंगे। व्यर्थ नकारात्मक बातों से दूरी बनाएंगे। ध्वजारोहण पश्चात विश्व शाांति यात्रा नगर के प्रमुख से ईश्वरी संदेश देते हुए गुजरी जिसका जगह जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर झाबुआ से जीएस त्रिवेदी, ज्योति दीदी, किरणदीदी, मेघनगर से नवीन भाइ ,संतोष भाई ,पेटलावद से नंदकिशोर भाई,रमेश भाई, ममता दीदी आदि मुख्य रूप से पधारे थे। कार्यकम में बामनिया से मन्नालालभाइ, राजेन्द्र भाई भटेवरा आदि का प्रमुख रूप से सहयोग रहा।