आरीफ हुसैन
चंद्रशेखर आजाद नगर। डीजे की धून पर अपार उत्साह व उमंग के साथ बारिश व रंगों की बौछार के बीच बडी़ तादाद में गणेश प्रतिमाओं का भव्य चल समारोह नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकला। इसी के साथ नगर में दस दिवसीय गणेशोत्सव के पर्व का समापन गणेश प्रतिमाओं बडे़ तालाब में विसर्जन के साथ पूर्ण हुआ।
