सीइओ ने ग्रामीणों को गुलाल लगाकर शौचालय उपयोग की दी समझाइश

0
ग्रामीणो को शोचालय के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करते हुए।
ग्रामीणो को शोचालय के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करते हुए।

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद। स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायतो के सरंपचो ने भी मुहिम चलाई है। जिसके तहत सरंपच संघ के बैनर तले सरंपच ग्राम ग्राम मे घुम कर लोगो को शौचालय के उपयोग की समझाइश दे रहे है। सरंपच, अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुबह 5 बजे से 7 बजे तक ग्रामों मे भ्रमण कर रहे है ओर ग्रामीणो को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसी क्रम मे रविवार को मातापाडा पंचायत के सुअरपाडा मे ग्रामीणों के समझाइश दी है। गुलाल लगाकर प्रोत्साहन दिया। दल मे सरंपच, सीईओ और सामजिक कार्यकर्ता थे जिन्होने ग्रामीणो को गुलाल लगा कर शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जो लोग जंगल मे शौच के लिए जा रहे थे। उन्हें समझाइश देकर शोचालय के लिए प्रोत्साहित किया। दल ने ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे मे बताया तथा घर के आसपास खुले में शौच करने की हानिया की जानकारी दी। दल मे सीईओ वीरेन्द्र ंिसंह रावत, ब्लाक समन्यवयक बाबूलाल परमार, पंचायत इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह चौहन, सामाजिक कार्यकर्ता जंयतीलाल कुमरावत समेत सरंपचगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.