अर्पित चोपड़ा, खवासा
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवदुर्गा नवरात्रि महोत्सव समिति रोग्या देवी मित्र मंडल द्वारा विशाल गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आगामी नवरात्रि के मद्देनजर बाजना रोड स्थित प्राचीन रोग्या देवी मंदिर पर समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से विमल चौहान को अध्यक्ष, रितिक परमार व आयुष पाटीदार को उपाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया। अतुल जैन को सचिव और आशिष सोलंकी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। संरक्षक में गिरजा शर्मा, भेरुलाल परमार, नंदलाल भालोड, मंजू पाटीदार, संजय भटेवरा, बलराम बैरागी रहेंगे।
