ग्राम रामनगर में आयुष्मान भव मेले का आयोजन हुआ

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

शासन के आदेश अनुसार ग्रामीण अंचलों में हेल्थ मेले संचालित हो रहे है। रायपुरिया सेक्टर के उपस्वस्थ्य केंद्र रामनगर (अलस्याखेड़ी) में हेल्थ मेले का आयोजन हुवा। जिसमे हितग्राहियो के हीमोग्लोबिन, शुगर , ब्लड प्रेशर, वजन की जाँच की गई, कुष्ठ रोग, ओरल कैंसर की स्क्रिनिग की गई। 

आभा आई डी और आयुष्मान कार्ड के लिए अलग से काउंटर बनाये गए। योगा एक्टिविटी से मेले का शुभारंभ किया गया। मेले का शुभारंभ ग्राम की सरपंच सीता बाई द्वारा किया गया। मेले के शुभारम्भ में समाजसेवी लछमन पाटीदार, भेरूलाल पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, कन्हैयालाल पाटीदार मौजूद रहे। मेले में उप स्वस्थ्य केंद्र के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ जयेश स्वर्णकार , anm श्रीमती गंगा चारेल, आशा कार्यकर्ता सुनीता, मीरा, आरती द्वारा मेले में आये मरीजो की सभी प्रकार की जाँच एवं उपचार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.