साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले दंपती, मिट्टी बचाओ पर्यावरण बचाओ का दे रहे संदेश

0

झाबुआ से दीपेश प्रजापति

देश भर में जिस प्रकार से फर्टिलाइजर का उपयोग कर मिट्टी को प्रदूषित किया जा रहा है उससे आने वाले समय में सभी को मुश्किल होने वाली है। यह कहना है पश्चिम बंगाल से मिट्टी बचाने का संदेश लेकर निकले दंपती सोमेन मांडडी एवम लक्ष्मी मांडडी का।

उनका कहना है की हम देख रहे है की फसलों की पैदावार बढ़ाने की होड़ में हम लोग हमारी उपजाऊ मिट्टी को लगातार प्रदूषित कर रहे है। इससे एक और जहा हमारी फसलों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है तो वही मिट्टी बंजर होती जा रही है। इस मिट्टी को बचाने के लिए हम बंगाल से एक साइकिल यात्रा के माध्यम से पूरे देश के भ्रमण कर रहे है और जहा भी जा रहे है वहा के लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे है। अभी तक वे बंगाल से लेकर 20 राज्यो में भ्रमण कर चुके है। आज जब यह यात्रा झाबुआ पहुंची जहां पर साई मादिर परिसर में शहर के नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया और इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पुजारी दिनेश गोस्वामी, कुलदीप पंवार, नीरज राठौर, शास्त्रीजी जयंत बैरागी, जितेंद्र शाह, मुकामसिह सोलंकी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.