आदिवासी गायक कलाकार स्व.चेतन भाई कनेश के परिवार को आकास संगठन ने आर्थिक सहयोग दिया

0

आलीराजपुर। आदिवासी समाज का उभरता हुआ युवा आइकॉन आदिवासी टिमली के गायक कलाकार चेतन भाई कनेश ग्राम पूवासा का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया था।स्वर्गीय चेतन भाई, परिवार का सबसे बड़ा बेटा था उन्हीं के ऊपर घर की सारी जिम्मेदारी थी।उनकी माता जी लम्बे समय से बीमार हैं। उनका 3 वर्षीय पुत्र अनुख कनेश,पत्नी रुनाबाई कनेश एवं पिता नंगारिया  कनेश को छोड़ कर चले गए हैं।आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) के पदाधिकारियों ने उनके गांव पुवासा पहुँचकर 10 हजार रुपये की नगद राशि स्वर्गीय चेतन भाई की पत्नी रुनाबाई कनेश एवं उनके पिता नंगारिया कनेश को आर्थिक सहयोग स्वरूप प्रदान की गई हैं।

आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने कहा कि चेतन भाई अपने टिमली गानों के माध्यम से समाज में जनजागृति का कार्य कर रहे थे। उनके 3 वर्षीय पुत्र अनुख कनेश को पढ़ाई लिखाई के लिए संगठन की ओर से हर संभव सहयोग किया जायेगा।प्रदाय की गई राशि को बैंक में अनुख के नाम से एफडी करने के लिए उपस्थित परिवारजनों से निवेदन किया गया है। इस अवसर पर आकास कार्यकारी अध्यक्ष केरम जमरा, उपाध्यक्ष लालसिंह डावर, महासचिव सुरेंद्र सिंह चौहान, सचिव भुवानसिंह भाबर, कोषाध्यक्ष रतनसिंह रावत, सक्रिय सदस्य रमेश डावर,पंकज, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री धनसिंह कनेश, ग्रामवासी किसन जुकटिया, रूपसिंह कनेश, उदयसिंह कनेश,भलसिंह, इंगला, कुठारिया, जतन कनेश, जुरला भगत आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.