आंगनवाड़ी के सामने अवैध शराब की दुकानों के संचालन की पार्षद ने की शिकायत

0

जितेंद्र वर्मा@ जोबट

जोबट नगर के देहदला रोड स्थित आंगनवाड़ी के सामने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों का संचालन किया जा रहा है। जिसके चलते मासूम बच्चो के बालपन पर इसका कुप्रभाव लाजमी है लेकिन दबंगई, तिकड़मबाजी एवं आबकारी विभाग के मौन के चलते इनका यहां अवैध तरीके से दारू की दुकान संचालन किया जा रहा है, आपको बता दे की यहां आसपास बड़ी आबादी मौजूद है इसी क चलते यह अवैध शराब का संचालन हो रहा है । अवैध दुकानों के संचालन से जहां नियम-कानूनों को ठेंगा दिखाया जा रहा है वहीं आंगनवाड़ी स्कूल के पास इनके संचालन से नौनिहालों के जीवन पर भी इसका सीधा दुष्प्रभाव देखा जा सकता है। यहां शराबियों का जमावड़ा हाने व आये दिन गाली गलौज के चलते आंगनवाडी के मासूम बच्चो, महिलाओं और आम लोगों के मन में असुरक्षा का भाव बना रहता है।

*इस अवैध संचालन की वार्ड पार्षद ने एसडीएम से कि लिखित शिकायत*

प्राप्त जानकारी अनुसार जोबट नगर के वार्ड नंबर 8 देहदला रोड आंगनवाड़ी के सामने दुकानों में अवैध शराब बिक्री के कारण आसपास रहने वाले लोगों का माहौल अशांत हो रहा है जिसका बुरा प्रभाव समीप में आंगनवाड़ी स्कूल होने के कारण पढ़ने वाले बच्चों पर भी पड़ रहा है, दिनभर नशे में धुत्त लोग गाली गलौच करते है, आए दिन वाद विवाद होता रहता है। वही इन ढाबों के समीप कन्या छात्रावास व भीलेट बाबा मंदिर भी स्थित है । प्रतिदिन स्कुल जाने हेतू कन्या छात्रावास की बालिकाओं का भी आना जाना रहता है साथ ही आंगनवाडी में छोटे छोटे बच्चे प्रतिदिन आते है ऐसे में उक्त अवैध ढाबे पर परसी जा रही शराब से बडी अप्रिय घटना या छात्राओं व छोटे बच्चो पर विपरीत मानसीक प्रभाव का खतरा बना हुआ है । इन अवैध ढाबो पर तत्काल कार्यवाही कर इन्हे बंद करने के लिये वार्ड पार्षद द्वारा लिखित में एसडीएम को शिकायत की गई है । आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण अवैध शराब बिक्री करने वालों के हौंसले बुलंद है, कभी कभी तो इन अवैध शराब संचालक का सीना ठोक कर कहना होता है की सभी का महीना बंधा हुआ है, जिसको शिकायत करना है कर लो । आकडो की माने तो आबकारी विभाग से ज्यादा छापेमारी पुलिस विभाग करता है वही पुलिस थाना से मात्रा 200 से 300 मीटर पर संचालीत इन दुकानों पर शराब बैचना अपने आप में कई सवालीया निशान उठा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.