जन आक्रोश यात्रा की तैयारियों लेकर जिला कांग्रेस की बैठक हुई संपन्न

0

आलीराजपुर । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । उक्त यात्रा का आगमन अलीराजपुर जिले में 22 सितंबर शुक्रवार को होगा । यात्रा के भव्य आयोजन तथा तैयारियो को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक बैठक सोमवार को विधायक मुकेश पटेल के कार्यालय पर आयोजित की गईं । बैठक में यात्रा संबंधी विस्तृत रूप से चर्चा कर रुपरेखा तैयार कर रूटवार नेताओं को जिम्मेदारी सोपी गईं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, जिला पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी, शहर, युवक, महिला कांग्रेस, सेवादल, मंडलम-सेक्टर प्रभारी, पंच-सरपंच सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

बैठक को कांग्रेसी नेताओं ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध मे प्रदेश कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा 22 सितंबर को धार जिले से अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फाटा मे सुबह 10:30 बजे प्रवेश करेगी, यहां पर कांग्रेस द्वारा ढ़ोल-ढमाको के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा का अलीराजपुर आगमन 11 बजे  होगा, यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करती हुई स्थानीय टंकी मैदान पर एक सभा के रूप मे परिवर्तित हो जाएगी । सभा को मप्र कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष एवं विधायक कांतिलाल भूरिया, अभा कांग्रेस के सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त सहित प्रदेशिक व जिले के नेतागण सम्बोधित करेंगे। यहां से जन आक्रोश यात्रा जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आम्बुआ मे प्रवेश करेंगी, जहाँ पर 01 बजे आमसभा का आयोजन आम्बुआ के तिराहे मार्ग पर किया जाएंगा । नेताओं ने जानकारी देते हुवे बताया की जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता, व्यापारियों, युवा बेरोजगारों, ग्रामीण किसानों से कांग्रेस नेतागण सीधा जनसंवाद करेंगे। वही भाजपा सरकार के राज मे बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आदिवासी, दलित, किसान विरोधी नीतियों सहित सरकार की क्रिया कलापों को आमजन के समक्ष अवगत कराया जाएगा । नेताओं ने यात्रा के भव्य स्वागत एवं यात्रा के उद्देश्य को सफल बनाने की पुरजोर अपील की है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर संगठन मंत्री खुर्शीद अली दिवान, जिला उपाध्यक्ष सानी मकरानी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पँवार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण कमलेश पचाया, मदन डावर, हरदास भाई, कमरू अजनार, सरपंच सकरिया भाई, लईक भाई, केलाश चौहान, हरीश भाभर, तरुण मंडलोई, भरत जाधव, सरपंच नरु भाई, सरपंच अंगरसिंह, सरपंच वरसिंह बारिया, पूर्व सरपंच ऊषान गरासिया, पूर्व सरपंच सुरतान मोरी, पूर्व सरपंच गवरसिंह, रमेश आवासिया, राजू चौहान, राहुल परिहार, मालसिंह, विकास चौहान, दौलत वास्कले, हमीद खान, बलेसिया डावर, धनसिंह चौहान, राहुल भयडिया, नीरज सस्तीया, फिरोज पठान, राहुल डावर, राहुल तोमर, बल्ला भाई , संजय चौहान, जीतू देवड़ा, सोनू वर्मा, शैलेन्द्र डूडवे सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.