डीजे और लाउड स्पीकर पर धर्मिक गीत ही बजाएं, आपत्तिजनक नारे ना लगाएं : थाना प्रभारी

0

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

शांति समिति की बैठक थाना परिसर में तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर और थाना प्रभारी गोपाल परमार की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी व ईद मिलादुन्नबी को लेकर की गई। 

तहसीलदार जितेंद्र तोमर ने बताया कि त्यौहार शांतिपूर्ण ओर अच्छे से मनाए नगर में शांति बनाए रखे आपसी भाई चारे के साथ मिलजुल कर मनाएं व एक दूसरे का सहयोग भी करे। कोई दिक्कत हो तो प्रशासन को अवगत जरूर कराएं। थाना प्रभारी गोपाल परमार ने कहा कि नगर में शांति बनाए रखे समाजजनो से अपील करते हुए कहा कि डीजे और लाऊड स्पीकर पर धर्मिक गीत ही बजाए। आपत्तिजनक नारे व गीत ना बजाएं ताकि किसी भी धर्म विशेष को ठेस पहुंचे। सोशल मीडिया फेसबुक या व्हाट्सअप पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचे। अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को तत्काल दे। बैठक में आए नगरवासियों ने नगर में तेज गति से बाइक चलाने वालों पर करवाई की मांग की गई। नगर में गणेश चतुर्थी की स्थापना दिनांक 19 मंगलवार से लेकर 28 सितंबर विसर्जन तक जितने भी पांडाल लगे हो उसमे कम से कम दो व्यक्तियों की रात्रि में सोने व्यवस्था रखे ताकि रात्रि में कोई अप्रिय घटना ना हों।  बैठक में हुसैनी मस्जिद सदर फिरोज खान, बाबूसिंह मावी, सोहनसिंह मावी, दिलीप भूरिया, आदिल शेख, अजय बंजारा, लोकेश प्रजापत, रोहित प्रजापत, अक्कू रावत सहित नगर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.