लगातार हुई बारिश के बाद जोबट क्षेत्र में कच्चा मकान गिरा, हादसे के वक्त घर में सो रहे थे परिवार के सदस्य
जितेंद्र वर्मा, जोबट
जोबट थाना क्षेत्र कस्बा जोबट के पटेल फलिया में रविवार की सुबह करीब 7 बजे बारीश के कारण कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। संयोग अच्छा था कि गिरने की आवाज सुनकर घर में सोए हुए लोग घर से निकल कर भाग गए वहीं मकान गिरने की वजह से घर का सामान मकान के मलबे में दब गया।मकान गिरने की वजह घर के लोग बेघर हो गए।
