क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से मौसम में ठण्डक घुली 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ तथा आसपास के क्षेत्र में बन रही सुखे की स्थिति से क्षेत्र बाहर निकलता दिखाई दे रहा है पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से कभी तेज तो कभी रिमझिम वर्षा का क्रम समाचार लिखे जाने तक जारी था जिस कारण नदी नाले उफान पर बने हुए हैं।

          मिली जानकारी के अनुसार विगत सप्ताह से रुकी वर्षा 13 सितंबर से प्रारंभ हुई यह रिमझिम वर्षा 15 सितंबर की रात 9 बजे से तेज बारिश में तब्दील हो गई जो की 16 सितंबर की रात तक सतत् जारी थी इस वर्षा से क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने की उम्मीद की जा रही है हथनी नदी भी पुराने पुल से लगकर बह रही थी यदि वर्षा का क्रम रात भर चलता रहा तो 17 सितंबर की सुबह तक नए पुल को पानी छू सकता है इस वर्षा से क्षेत्र में राहत महसूस की जा रही है साथ ही जलाशयों का जल स्तर भी बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है तेज हवा के साथ हो रही मूसलाधार तथा रिमझिम वर्षा में मक्का फसल कई खेतों में आड़ी पड़ गई जिससे फसल को नुकसानी की आशंका व्यक्त की जा रही है इस वर्षा ने भविष्य में जल संकट की दहशत को कम किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.