माही नदी उफान पर होने से पेटलावद क्षेत्र में रास्ते कटे, शमशान घाट का टीन शेड पानी में बहा

0

जीवन राठौर, सारंगी

लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। माही नदी के सभी गेट खोल दिए गए हैं, इसके चलते कसार बड़ी में बने माही पुल पर पानी टच हो गया है। पेटलावद थांदला हाइवे मार्ग पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर इस रास्ते को बंद कर दिया गया है। इस कारण भैसोला चौपाटी से आता आगमन को बंद कर दिया गया है। इधर सारंगी से आवागमन पुरी तरह से बंद कर दिया है।

माहि नदी पर हिममतगढ मे श्मशान में बना टिन शेड भी पानी मे बह गया। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद हैं। माहि का पानी बढ़ने से किसी घटना की अनहोनी न होने की हिदायत को लेकर पुलिस प्रशासन ने यहां दोनों और से मार्ग बंद कर दिया है। सारंगी चौकी के सामने ही वाहनों को रोक दिया गया है , लंबा जाम यहां पर देखा जा रहा है ,उधर बदनावर की ओर से भी बदनावर पुलिस ने बदनावर से पेटलावद की ओर आने वाले वाहनों को भी रोक दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.