जीवन राठौर, सारंगी
लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। माही नदी के सभी गेट खोल दिए गए हैं, इसके चलते कसार बड़ी में बने माही पुल पर पानी टच हो गया है। पेटलावद थांदला हाइवे मार्ग पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर इस रास्ते को बंद कर दिया गया है। इस कारण भैसोला चौपाटी से आता आगमन को बंद कर दिया गया है। इधर सारंगी से आवागमन पुरी तरह से बंद कर दिया है।
