योगेंद्र राठौड़, सोंडवा
आज करीब 2.30 बजे बजरंग दल की ओर से नगर में शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई। यह यात्रा अलीराजपुर से उमराली होते हुए सोंडवा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए गुजरी। जिसमें 100 से अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे। बाइक से निकले युवा हाथों में झंडे लेकर चले। यह यात्रा अलीराजपुर जिले के च.शे.आ.न. से शुरू हो विभिन्न प्रखंडों से होकर सोंडवा प्रखंड में आज पहुंची यहां से यह यात्रा कवडा गांव से धार जिले में प्रवेश करेगी जहां पर 15/9/23 को इस यात्रा का समापन होगा। दरअसल, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर सें अखंड भारत संकल्प दिवस और शौर्य जागरण यात्रा को लेकर काफी दिनों से तैयारियों की जा रही थी।

 
						 
			