सेक्टर स्तरीय पेसा एक्ट कार्यशाला सह प्रशिक्षण सम्पन्न

0

शालू रामसिंह मुनिया/झाबुआ Live

मध्यप्रदेश पेसा उपबंध अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार हेतु नियम 2022 के क्रियान्वयन हेतु मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में अधिनियम के तहत प्रशिक्षण जन अभियान परिषद के बैनर तले सेक्टर स्तरीय कार्यशाला प्रत्येक सेक्टर पर आयोजित की गई जिसका अंतिम दिन जनपद पंचायत थांदला में कार्यशाला सह प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
कार्यशाला का शुभारंभ सरपंच संघ अध्यक्ष नरसिंह भाबर जनपद पंचायत थांदला द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया।
शासन की योजनाओं की जानकारी एडीओ जनपद थांदला अनूप गोयल द्वारा दी गयी।
उक्त प्रशिक्षण सह कार्यशाला में 03 सत्र आयोजित किया गए थे। प्रथम सत्र में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पेसा एक्ट मास्टर ट्रेनर प्रकाश गरवाल ने पैसा नियम क्या है नवीन ग्रामसभा गठन की प्रक्रिया पर विस्तार से अपनी बात रखी।
द्वितीय सत्र में रामसिंह मुणिया ने पेसा एक्ट के अधिनियम अनुसार “पेसा अधिनियम के नियम उपबंध अधिकार संरक्षण के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
तृतीय सत्र में जन अभियान परिषद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वर्षा डोडियार ने पैसा क्रियान्वयन को धरातल में उतारने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति तक पेसा नियम के माध्यम से पहुंचाने पर जोर दिया।
कार्यशाला में पंचायत इंस्पेक्टर जी आर दोहरे समन्वयक खुमानसिंह भुरिया, सरपंच, सचिव ग्राम रोजगार सहायक, मोबिलाइजर्स, जनसेवा मित्र,तड़वी/पटेल आनगवाड़ी कार्यकर्ता समेत जनअभियान परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.