बारिश के लिए ग्रामीणों ने जीवित व्यक्ति की शवयात्रा निकाली

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

लंबे समय से बारिश नहीं हो रही है। इस कारण किसानों की फसलें सूख रही है। तेज गर्मी के कारण आमजन भी परेशानी महसूस कर रहे हैं। ऐसे में अब बारिश की कामना के लिए प्रार्थना के साथ टोने टोटकों का दौरान भी शुरू हो गया है। आलीराजपुर जिले के नानपुर में गांव में मंगलवार को जीवित व्यक्ति की शव यात्रा निकालकर पानी के लिए टोटका किया गया है। क्षेत्र में जब भी बारिश नहीं होती है ग्रामीण इस तरह का जतन करते हैं। इसके अलावा शिव मंदिर में शिवलिंग को भी पानी में डूबोकर अच्छी बारिश की कामना की गई थी। गौरतलब है कि बारिश के अभाव में फसलें लगभग सूख चुकी है। अगर बारिश नहीं हुई तो फसलें खराब हो जाएगी।

देखिए वीडियो…

Leave A Reply

Your email address will not be published.