भीली भाषा में पेसा एक्ट का प्रशिक्षण दिया, अधिकाराें की जानकारी भी दी

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

म. प्र. जन अभियान परिषद के चार दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 4 सितम्बर से 8 सितंबर तक चलना है जिसमे जन अभियान परिषद द्वारा पैसा एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण करवाना है जिसका 5 सितम्बर को रामा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में सेक्टर स्तरीय पेसा एक्ट प्रशिक्षण कार्यशाला का  आयोजन जन अभियान परिषद् रामा एवम् ग्रामीण विकास विभाग के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

इस सेक्टर स्तरीय आयोजन पेसा नियम प्रशिक्षण कार्यशाला में इस एक दिवसीय प्रशिक्षण पेसा कानून के क्रियान्वयन के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी। पेसा कानून के विषय व नियम को प्रचार प्रसार एवं हर एक प्रत्येक जनजाति समुदाय के व्यक्तियों को जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया एवं पेसा एक्ट की हर गतिविधि की जानकारी विधिवत रूप से ग्राम के प्रत्येक मतदाता को इस पेसा नियम को हर एक फलिया/टोला जाकर जानकारी देने के लिए अवगत कराया गया ।इसमें मुख्य रूप से एक दिवसीय प्रशिक्षण का  कार्यक्रम रखा गया ।जिसमें जिला समन्वयक  गौरसिंह कटारा उपस्थित रहे।

नई ग्राम सभा गठित करने के लिए प्रस्ताव के साथ ऐसे समूह की पारंपरिक सीमाएं दिखाता हुआ हाथ से बनाया नजरी नक्शा भी लगाना होना चाहिए उसका भी जमीन नक्शा बनाकर प्रैक्टिकल करवाया गया। साथ ही सभी प्रतिभागी ने भोजन के  पश्चात ग्राम सभा के गठन का प्रस्ताव बनाने की वास्तविक रूप ग्राम सभा का गठन किया गया । इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक तेजसिंह देव, ब्लॉक समन्वयक पेसा रामा विजु मावी ,अर्पित भूरिया,नवांकुर संस्था प्रमुख दिलीप बामनिया, राजेश सोयडा, श्रीमती क्रांति व्यास,सोनम बामनिया, आरती बारिया, दिवान डामोर,सुनील डामोर,जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति सदस्य, बी एस डबल्यू छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता, मोबिलाइजर, जनसेवा मित्र, सचिव प्रकाश सोलंकी रोजगार सहायक भवरसिंह भूरिया, ईश्वर डामोर,कल्लू मेडा, दिनेश पारगी,रमेश डामोर आदि प्रतिभागी उपास्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.