अंतर्राज्यीय चेकिंग प्वांइट ग्राम काकड़बारी से पुलिस ने पकड़ी लाखो की अवैध शराब

0

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आजाद नगर

थाना चन्द्रशेखर आजादनगर की पुलिस चौकी सेजावाडा द्वारा अवैध शराब पकड़ी है। यह कार्रवाई अगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टीगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देश पर की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर. सेंगर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट के मार्ग दर्शन में पुलिस चौकी सेजावाडा थाना चन्द्रशेखऱ आजादनगर की टीम के द्वारा मुखबीर सुचना प्राप्त होने पर अंतर्राज्यीय चेकिंग प्वांइट ग्राम काकड़बारी सेजावाड़ा पर अवैध रुप से बडी मात्रा में अवैध शराब महिन्द्रा झाइलो कार वाहन क्रमांक GJ23CC4798 से 14 पेटियाँ माउण्ट 6000 ,23 पेटियाँ बोल्ट प्राईम स्ट्रोगं बीयर ,04 पेटी लंदन प्राईड प्रिमियम व्हिस्की, 12 पेटियाँ गोवा व्हिस्की ,02 पेटीयाँ गोवा व्हिस्की , सम्पूर्ण शराब मात्रा 600 बल्क लीटर, कीमती 208296 तथा महिन्द्रा झाइलो कार वाहन क्रमांक GJ23CC4798 कीमती 8,000,00 रुपए ,कुल शराब व कार की कीमती 10,08296 रुपये आरोपी से जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुध्द अपराध क्र. 347/2023 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से शराब के लाने व ले जाने के विषय में विस्तृत पुछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर साक्ष्य प्राप्त होने पर अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी की जावेगी अवैध गतिविधियो के विरुध्द अलीराजपुर पुलिस की कार्यवाही सतत जारी रहेगी ।

कार्रवाई में निरी. गोपाल परमार थाना प्रभारी चन्द्रशेखऱ आजादनगर, सउनि. हरिशंकर पांटेल चौकी प्रभारी सेजावाडा, उनि. शिवा तोमर चौकी प्रभारी बरझर, प्रआर. 232 उदलिया जमरा, आर. 31 भारत, आर. 476 जितेन्द्र, आर. 508 दिनेश, आर. 457 सयाराम की विशेष सराहनिय योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.