बारिश के लिए जीवित व्यक्ति की शव यात्रा निकाली

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

क्षेत्र में लगभग एक हफ्ते से वर्षा नहीं होने के कारण क्षेत्रवासी परेशान है खेतों में खड़ी फसले मुरझाने लगी है कृषक चिंतित है वर्षा हेतु क्षेत्र में टोटके किए जा रहे हैं जिसमें जीवित व्यक्ति की शव यात्रा निकाली गई।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अचानक ही वर्षा का क्रम रुक जाने से आसमान साफ हो गया तेज धूप तथा उमस के कारण खेतों में खड़ी फसलें मुरझाने लगी है फसलों की हालत देखकर कृषकों के चेहरे भी मुरझा रहे हैं वर्षा हेतु क्षेत्र में प्रार्थना पूजा पाठ के साथ ही टोटकों का दौर  चल रहा है इसी कड़ी में आम्बुआ में वर्षा हेतु जीवित व्यक्ति की शव यात्रा कस्बे में निकाली गई ताकि वर्षा प्रारंभ हो जाए देखें यह टोटका जो कि वर्षों से किया जाता रहा है अब क्या गुल खिलाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.