भाजपा के राज मे आदिवासी, दलित ओर गरीब वर्गो पर बड़े अत्याचार-विधायक पटेल

0

आलीराजपुर । क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड सोंड़वा अन्तर्गत ग्राम कोसारिया,आमला ओर किलोड़ा मे विधायक निधि अंतर्गत 33.40 लाख से अधिक लागत विद्युत डीपीयों का लोकार्पण किया। इन ग्रामो मे विद्युत डीपीयों की सौगात मिलने से ग्रामवासियो मे हर्ष की लहर देखी गईं ओर उन्होंने विधायक पटेल के प्रति आभार माना है ।  

भाजपा सरकार आदिवासी, दलित विरोधी सरकार

विधायक पटेल ने इन ग्रामो के बुजुर्गों से पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़कर डीपीयों का लोकार्पण करवाया । कार्यक्रम मे ग्रामीणों और कार्यकर्ताओ ने विधायक पटेल का स्वागत किया। वही विधायक पटेल ने ग्रामो के बुजुर्गो को फूलमाला पहनाकर शाल-श्रीफल भेटकर सम्मान किया और मिठाई विधायक ने अपने हाथो से खिलाई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे विधायक पटेल ने कहा की भाजपा सरकार के राज में प्रदेश के आदिवासी, दलित और गरीब वर्गों पर अपराध और अत्याचार की घटनाएं दिनों दिन तेज़ी से बढ़ती जा रही है, सरकार इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही हे।भाजपा सरकार आदिवासी, दलित विरोधी सरकार है, भाजपा के राज में इन वर्गो को न्याय नहीं मिल रहा है। विधायक पटेल ने कहा की प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से प्रदेशवासी परेशान हे, संपूर्ण प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है ओर आगामी विधानसभा चुनाव में आमजनता के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है । उन्होंने कहा की विधानसभा क्षेत्र के ग्रामो मे बिजली के साथ सड़क, पानी, शिक्षा ओर स्वास्थ का भी सुधार होना चाहिए, जिसके लिए मे हर संभव प्रयासरत हुँ । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरदास चौहान ने कहा की प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक महिलाओं को 1500 ₹ प्रतिमाह, 500 ₹ में रसोई गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली 100 ₹ मे ओर 200 यूनिट बिजली के बिल हाफ किए जाएंगे, किसानों को खेती के लिए फ्री में बिजली दी जाएगी । उन्होंने कहा की कार्यकर्ता पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तैयार हो जाए, 2023 मे फिर से कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेगे ओर क्षेत्र का चाँहमुखी विकास करेंगे। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ऊषान गरासिया, जनपद सदस्य अनिल मोरी , सरपंचगण इलामसिंह गेंदा, चिनिया भाई छिंकी, नानजी पराड़ अटठा, सुरेश वास्केल किलोड़ा, पूर्व सरपंच सुरतान मोरी, रुपला मोरी, अकलेश, जितेंद्र, भयसिंह, रामा कोसारिया, उदयसिंह पटेल पुवासा, विकास छोटी वेगलगाव, राहुल भयड़िया मुंडला, मुकेश सुरजिया आमला, कुंवरसिंह, हसन वास्केल, सुपरसिंह, भूरा खरात किलोड़ा, धर्मदास चिखली सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.