प्रदेश स्तरीय बैठक में ईश्वरलाल गरवाल बने भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष

0

आज झाबुआ जिले के पेटलावद स्थित कृषि उपज मंडी में जयस सहित अन्य आदिवासी सामाजिक संगठनों के सानिध्य में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा , खरगोन , बड़वानी , धार , अलीराजपुर, रतलाम आदि विभिन्न जिलों से जयस सहित अन्य सामाजिक संगठनों के अनेक पदाधिकारी एवम् सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ।

बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि बहुप्रतीक्षित भारत आदिवासी पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो चूका है ओर आगामी 10 सितम्बर 2023 को डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर लगभग दो लाख कार्यकर्ताओं के बीच लांच होकर अधिकारिक घोषणा होना है। इस हेतू भारत आदिवासी पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश से प्रदेश कार्यकारिणी गठन के प्रस्ताव आमंत्रित किऐ गऐ है ।अतः आज की इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम के प्रस्ताव बनाकर पारित किऐ जाऐं। इस पर प्रदेश प्रमुख *भारत आदिवासी पार्टी मध्यप्रदेश* हेतू युवा नेता ईश्वरभाई गरवाल के नाम का प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किया गया ।
साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत आदिवासी पार्टी के लिए *सचिनभाई गामड़* , B.A.P.राष्ट्रीय महासचिव *जितेन्द्रभाई असलकर खरगोन* , B.A.P.महिला प्रदेश अध्यक्ष *कोमलबेन धोपिया इन्दौर* , B.A.P. राष्ट्रीय महिला सदस्य *कविताबेन भगोरा रतलाम* , B.A .P.प्रदेश उपाध्यक्ष *राजेंद्रभाई मईड़ा रतलाम*, B.A.P. प्रदेश सचिव *भाई अन्तरसिंह चौहान* अलीराजपुर के नाम के प्रस्ताव पारित किऐ गऐ हैं। साथ ही प्रदेश की सभी आदिवासी आरक्षित सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के बैनर तले प्रत्याशीयों को चुनाव जिताने की रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान खरगोन से पधारे जितेन्द्रभाई असलकर ने बैठक को सम्बोधित किया ।बैठक में 5 जिलों के सेकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.