निशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न, 400 मरीज का क्या उपचार

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

विशाल मेगा स्वास्थ परिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमे 20 पंचायत से 400 मरीज की जांच कर निशुल्क दवाई वितरण किया गया।

जे. एन. एच. एम सी अस्पताल पारुल यूनिवर्सिटी फेकल्टी ऑफ होम्योपैथी द्वारा किया गया। शिविर के बाद जरूरत मंद मरीजों को एक्स-रे सोनोग्राफी नेत्र परीक्षण, मूत्र परीक्षण आदि निशुल्क रहेगा मरीज को अस्पताल आने-जाने की के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में गणपत सरपंच, नानु बामनिया, विजय जोकटिया, कादू सिंह डुडवे, सुनील मेहता, विक्रम मेहता, लक्ष्मण बामनिया, गिलदार रावत नरेश मंडलोई वरसन मंडलोई,पिनेश, देविन, अशू बामनिया मंगू पराड प्रताप कनेश वर्सन पटेल एवम् समस्त ग्राम वासी का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.