व्यापारी को नकली सोना बेचकर 5 लाख का चूना लगाने की कोशिश में धराया रतलाम का एक धोखेबाज, 2 अन्य साथी हुए फरार.. 

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk 

शहर के एक व्यापारी पीयूष सोनी को नकली सोना बेचकर ₹5 लाख की चपत लगाने से पहले ही व्यापारी की सुझबुझ से एक धोखेबाज पकड़ा गया है, मामला दरअसल ये है कि आरोपी निलेश सोनी निवासी रतलाम द्वारा झाबुआ के सिद्धेश्वर कॉलोनी निवासी सचिन सेन एवं उसके पिता के साथ गादिया कॉलोनी में निवास करने वाले व्यापारी पीयूष सोनी से मुलाकात की गई एवं सोने को बेचने की बात की गई, व्यापारी पीयूष सोनी द्वारा सोना देख लेने के बाद ₹5 लाख में सौदा तय हुआ एवं पियूष सोनी द्वारा एक बार सोने को चेक करवाने के लिए एक अन्य व्यापारी में यहां ले जाया गया जब सोने को गलाया गया तो उसमें से सोना 22% निकाला एवं बाकी अन्य धातु निकली, इस बीच लगातार आरोपी नीलेश सोनी द्वारा पियूष सोनी को फोन किए गए एवं पैसे जल्दी देने की मांग की गई, इस बीच अन्य व्यापारियों को पियूष सोनी द्वारा सूचित किया गया एवं आरोपी नीलेश सोनी को झाबुआ कोतवाली ले जाया गया, आरोपी नीलेश सोनी के साथ मेघनगर का एक साथी प्रफुल्ल सोनी एवं एक अन्य साथी भी था जो फरार होने में कामयाब हो गए हैं। फिलहाल पुलिस कोतवाली पर आरोपी नीलेश सोनी से लगातार पूछताछ की जा रही है, हो सकता है कि शहर एवं जिले में आरोपी द्वारा और भी कई लोगों को ऐसी चपत लगाई गई हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.