आलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चुनाव प्रबंधन मण्डलम सेक्टर और बीएलए की विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी हेतु विधानसभा क्षेत्र की मण्डलम अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी सह-प्रभारी और बीएलए की कार्यशाला अयोजित की गई ।
जिसमें क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल से सभी को संबोधित करते हुए कहा की सभी मण्डलम सेक्टर और बीएलए अपने-2 बूथ लेवल पर पूर्ण तैयारी करें आगामी दो माह बाद चुनाव की घोषणा हो सकती है, इसलिए अपने-2 क्षेत्र में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं मजबूत रहना पड़ेगा, साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल से आये डॉ. संजय कामले प्रदेश सह-प्रभारी मण्डलम सेक्टर द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मण्डलम सेक्टर और बीएलए को क्या-क्या कार्य और केसे कार्य करना है इस संबंध में बताया | साथ ही मतदाता पुनिरीक्षण माह अगस्त अंत तक का समय है जो भी मतादाता हो और उसका नाम नमावली में नाम नहीं जुड़ा हो, नाम गलत हो आदि कार्य इसी माह में किया जाना है । कमलनाथ प्रदेष अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये निर्देशो के बारे में भी विस्तृत से समझाते हुए बताया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर द्वारा संबंधित किया गया कि सभी कोग्रेस के पद्धाधिकारी, वरिष्ठ, युवा कार्यकर्ता अपने-अपने प्रभार क्षेत्र, सेक्टर और बूथ स्तर पर जोर सोर से कार्य करें ताकि अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में पुनः मुकेश पटेल को विधायक बनाकर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है।
