आलीराजपुर। मुख्यमंत्री ई स्कूली योजना अंतर्गत निःशुल्क ई स्कूटी वितरण जिला स्तरीय कार्यक्रम खेल परिसर अलीराजपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शहडोल से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन को लाइव टेलीकास्ट माध्यम से सुना और देखा गया। अलीराजपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेश पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान ने बच्चों से कडी मेहनत करते हुए सफलता प्राप्त करने का मंत्र दिया। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उपलब्धि प्राप्त करने की बात कही।
