23 से 25 तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे पटवारी, अनिनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी

0

झाबुआ। जिले के समस्त पटवारी शासकीय ग्रुप से लेफ्ट हो गए हैं, अब उन्हें ना तो तहसील से लेकर जिला एवं प्रदेश स्तर के अधिकारियों के मैसेज मोबाइल पर मिल रहे हैं और ना ही प्रदेश में संचालित कोई सरकारी योजनाओं का काम कर रहे हैं।  साथ ही महत्वपूर्ण फसल गिरदावरी का काम पूर्ण रूप से बंद हो गया है। पटवारियों के इस चरणबद्ध आंदोलन के तहत प्रदेश के साथ-साथ झाबुआ जिले के समस्त पटवारी भी 23 से 25 अगस्त तक अवकाश पर रहेंगे।

म.प्र. पटवारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा एवं संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष मलजी डामोर ने बताया कि वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर पटवारी लंबे समय से आंदोलन करते आ रहे हैं। बार-बार ज्ञापन प्रदर्शन करने का कोई असर सरकार पर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा अलबत्ता जब भी पटवारी हड़ताल करते हैं सरकार मांगे पूरी करने का वादा कर हड़ताल समाप्त करा देती है और बाद में मांगे पूरी करना भूल जाती है। सरकार की इस वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेश के पटवारी इस बार आर पार की लड़ाई के मूड में है। इस चरणबद्ध आंदोलन के तहत पटवारी प्रदेश के सारे सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो गए हैं और कोई भी पटवारी ऑनलाइन काम नहीं करेगा प्रदेश नेतृत्व से मिले निर्देश के तहत दिनांक 23 से 25 अगस्त तक पटवारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और 26 अगस्त को पूरे प्रदेश के पटवारी भोपाल में एकत्रित होकर तिरंगा यात्रा निकालेंगे।  इसके बाद भी उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो कलमबद्ध हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे पटवारियों की हड़ताल से शासन प्रशासन सकते में है चुनाव नजदीक होने के चलते किसान हितेषी और तेज गति से चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाने की शासन की मंशा को इससे गहरा धक्का लगा है। 

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष नानूराम मेरावत, मलजी डामोर, दुलेसिंह सिंगाड, विनोद मंडलोई, अजय डाबर, खेमचन्द मेडा, हेमेन्द्र कटारा, गरवरसिंह जाटव, अभय व्यास, संजय सोनी, वागुसिंह भूरिया, पूजा ओसारी, सविता डामोर, अंजलि कटारा, प्रियंका वाखला, रिंकु ठाकुर, लक्ष्मी गणावा सहित बडी संख्या में पटवारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.