हाकर्स झोन की जमीन पर दुकान बनाने की तैयारी मे नगर परिषद

0
 इस तरह से तार फेनसिंग किया गया।
इस तरह से तार फेनसिंग किया गया।

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट
पिछले हप्ते चली अतिक्रमण मुहीम से जहां स्थानीय सहीत जिले का प्रशासन खुद की वाह वाही करते हुए खुद अपनी पीठ थपथपा कर समाचार पत्रो के माध्यम से प्रदेश मे वाह वाही लुटने मे लगा हुआ है। किन्तु इस अतिक्रमण मुहिम मे जो भेद भाव हुआ तथा गरीब लोगो के उपर प्रशासन की जेसीबी चली और रसुखदारो को छोडा गया यह तो नगर की जनता ने प्रत्यक्ष रूप से देखा किन्तु प्रशासनीक अधिकारी इतने गेर जिम्मेदार हो गये है की अब गरीब लोगो की सुनने तो ठीक मिलने को भी तैयार नही है। जबकी इसके ठीक विपरित प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह प्रशासनीक अधिकारीयो और कर्मचारीयो को अपना अधिक से अधिक समय जनता के बीच बिताने का निर्देश दे रहे है।

गुमटीधारी दर दर रहे भटक —
पिछले हफ्ते चली अतिक्रमण मुहिम में रूपगढ़ रोड स्थित गुमटीधारियों को प्रशासन के द्वारा बल पुर्वक हटाया था। बुधवार को नगर परिषद के दल के द्वारा रूपगढ़ रोड पर खंबे गाडकर तार फेनसिंग करने का प्रयास किया तब धिरे धिरे सभी गुमटीधारी एकत्रित हो गये और तार फैैंसिंग का विरोध करने लगे, यहां तक की नगर परिषद के अघोषित ठेकेदारो के साथ गुमटीधारीयो की तिखी बहस भी हो गई। खुद का आश्यिाना और रोजगार का साधन छीन जाने से घबराये हुए गुमटी धारियों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सीएस सोलंकी के कार्यालय में संपर्क किया तो वहां से पता चला की एसडीओ साहब झाबुआ बैठक में गए हुए तब गुमटी धारियों के द्वारा तहसीलदार व्हीएस कलेश को अपनी पीड़ा बताई किन्तु तहसीलदार के जवाबों से असंतुष्ट गुमटीधारी नगर परिषद पंहुचे किन्तु नगर परिषद से भी गुमटीधारियों को बैरंग लोटना पड़ा।

राजनेतिक फायदे के लिए चल रहा मामला—
नगर परिषद के द्वारा पूर्व में पेटलावद रायपुरिया रोड स्थित गुमटीधारीयो को हटाकर वहां काम्पलेक्स एंव दुकाने बना दी जो लाखो रूपये मे बीक गई जिसमे से इन गुमटी धारियों को एक भी दुकान नही मिल सकी तब तत्समय के पेटलावद नगर के राजनेतिक धुरधरो के द्वारा अपना राजनीतिक हित साधते हुए तथा गुमटी धारियों को शांत करने के लिए रूपगढ रोड पर प्रशासनिक अधिकारीयो के साथ मिलकर इन गुमटी धारियों को स्थापित किया था और तब गुमटी धारियों के यह विश्वास दिलाया था कि रूपगढ रोड से गुमटी धारियों को नहीं हटाया जाएगा, लेकिन जैसे जैसे पेटलावद नगर का विकास और रूपगढ रोड क्षेत्र मे शासन की मंशा के विरूध राजनिति करते हुए बस स्टेण्ड बनाने की फिराक मे लगी हुई नगर परिषद रूपगढ रोड की इस जमीन पर फिर से दुकाने एंव काम्पलेक्स बनाकर बेचने की फिराक मे है और इसीलिये सुनियोजित तरीके से अतिक्रमण की आड में गुमटी धारियों को हटाकर आज तार फैैंसिंग करवाई गई। और जल्द ही नगर परिषद इस स्थान पर भी दुकाने बनाकर बडा व्यवसाई करने की फिराक मे है। इस पुरे मामले मे यह बात तय है की गरीब गुमटीधारीयो को बैठाकर जमीन और क्षेत्र की लोकेशन बडाने के बाद लाखों करोडों रुपए की दुकाने बनाकर पूंजीपतियों को आवंटित करने की फिराक में गरीब गुमटी धारियों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
नगर परिषद कर चुका है हाकर्स झोन घोषित —
जिस जमीन पर लाखों की दुकाने बनाकर बेचने की फिराक मे नगर परिषद है उसी नगर परिषद के द्वारा पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कुछ वर्षो पुर्व इस क्षेत्र को हाकर्स झोन घोषित किया गया था किन्तु खुद के ही रिेकार्ड और घोषणाओ को धता बताकर फिर से जमीन हथियाकर दुकाने बनाने पर आमादा है नगर परिषद।

बिना ठेके के कर दी तार फेनसिंग —
नगर मे होने वाली किसी भी अप्रत्याश्चित घटना के लिए प्रशासनिक एंव नगर परिषद के अमले से सहयोग की अपेक्षा आम जन की रहती है किन्तु कई बार नगर मे आई मुश्किल घडीयो के वक्त जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी पर खरे नही उतर पाये है। किन्तु गुमटी धारियों की रोजी रोटी छीनने के लिए लाम्बबंद हुई प्रशासनिक व राजनीति टीम द्वारा रूपगढ रोड पर तार फैैंसिंग के लिए न तो कोई टेंडर जारी किया है और न ही इस संबध मे कोई जाहीर सुचना भी प्रकाशित नहीं की गई। मात्र दो घंटे की अवधि में क्षेत्र मे अघोषित ठेकेदारो के द्वारा सीमेंट के पोल गाड कर तार फैैंसिंग कर दी गई। जिससे नगर की समझदार जनता यह सोच रही है की यह पूरा खर्च नगर परिषद कर रही है या कोई निजी व्यक्ति?

न्यायालय की शरण मे जाने को मजबुर गुमटीधारी —
अनुविभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अपनी जिम्मेदारी से विमुख होने के कारण और गुमटीधारीयो की बात सुनने का वक्त नही देने से आहत गुमटीधारीयो का प्रशासनिक अधिकारियों से पूरी तरह से विश्वास उठ चुका है और इसी वजह से गरीब गुमटीधारी गोपाल परमार, सतीश कुमरावत, विजय गेहलोत, रघु सतोगिया, मंयक मुणिया, अहमद भाई, दिपक परिहार, नारायण राठौड, सुरेश लोहार, वासु पंवार, काली बाई, नानुडीबाई, हमीरा, दिपक सहीत सैकडों गुमटीधारीयो के द्वारा चंदा एकत्रीत कर न्यायालय मे कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है।
क्या कहते है जिम्मेदार —
इस संबंध मं अनुविभागीय अधिकारी सीएस सोलंकी के द्वारा इस क्षेत्र को हाकर्स झोन होना स्वीकार किया है। और मामले को दिखवाने का आश्वासन दिया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.