खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया प्रशासन, गांव में किया गया सघनलार्वा एवं मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का  सर्वे

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

19 अगस्त को एक अखबार में जनसंपर्क विभाग से जारी गलत जानकारी के आधार पर खबर लगाइए थी जिसमें बताया गया था कि खरडू बड़ी गांव में मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियों कि दवाइयों का छिड़काव करने की जानकारी दी गई थी। साथ ही बताया गया था कि कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम विकासखंड रामा में क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बुखार की खोज उपचार सघनलार्वा विशिष्टीकरण किया गया और बताया गया था कि 65 घरों का गांव में सर्वे किया गया जिसमें है 13 घरो में लार्वा पाया गया था।

जिसके बाद जब झाबुआ लाइव द्वारा ग्राउंड पर इस पूरी खबर का निरीक्षण किया तो हमें पता चला कि यह खबर गलत है ऐसा कोई दवाइयों का छिड़काव या 13 घरों में लार्वा पाया है यह गलत है। जिसकी जांच जब हमारे द्वारा ग्राउंड पर ग्रामीणों से बात की गई  तो पता चला कि ऐसा कोई सर्वे गांव में नहीं हुआ है और नही 13 घरो में लार्वा पाया गया है जिसे  प्रमुखता से 20 अगस्त को झाबुआ लाइव में  प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आकर रविवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता द्वारा गांव में पहुंचे और गांव में घर-घर में बुखार, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया का सर्वे किया। गांव में करीब 167 घरो का सर्वे कर  725 कन्टेनरों में पानी चेक किया गया जिसमें से ज्यादा गंदा पानी या चार से पांच दिन पुराने पानी से भरे करीब 13 कन्टेनरों को खाली किया गया।सर्वे के दौरान 2 घरो में लार्वा पाया गया।जिसके बाद गांव में ज्यादा दिनों भरे पानी के गड्डो एवं गटर नालियों में लिक्विड डाला गया जिससे बीमारी ना फैले। ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि घरो में किसी भी सदस्य को बुखार जैसा लगे तो खून की जांच करवाएं एवं अपने नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र पर जाकर चेकअप करावे।सर्वे में उपस्थित उपस्वास्थ्य केंद्र से सीएचओ मायावती डामोर, उप स्वास्थ्य सुपरवाइजर आरती बारिया,रमेश जमरा सुपरवाइजर पारा, मलेरिया निरीक्षण सेवला बामनीया,बी.सी.एम.रामा करमसिह वसुनीया,एन.एम. सुनिता मेडा एवं समस्त आशाकार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.