सुनील खेड़े@जोबट
जोबट में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने में नाकाम होती नजर आ रही है। कल रात रामकृष्ण नगर में राजू चौहान किराना व्यापारी के घर चड्डी बनियान में दिख रहे चार चोरों ने ताला तोड़कर 15000 नगद और कुछ सामान की बरनियो पर हाथ साफ किया।

वही पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल के भतीजे आकाश अग्रवाल के घर के दरवाजे का नकुचा तोड़ दिया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पास ही लगे एक घर से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें चार लोग चड्डी बनियान में मौका वारदात पर खड़े दिख रहे हैं। जिसके बाद जोबट पुलिस द्वारा अलीराजपुर से डॉग बुलवाकर सर्चिंग करवाई गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कोई भी एफआईआर दर्ज नही की गई थी।
