कल्याणपुरा की मातृ शक्ति ने  निकाली कावड़ यात्रा, भगोर के प्राचीन शिव मदिर पंहुचकर किया जलाभिषेक

0

कल्याणपुरा। धर्मनगरी कल्याणपुरा की  मातृ शक्ति समिति ने कल्याणपुरा से भगोर तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया। मातृ शक्ति  कावड़ यात्रा  समिति का यह पहला आयोजन  था, जिसमे करीब 300 महिला व बालिकाओं ने भाग लिया। 

यात्रा की शुरुवात नगर के बस स्टेण्ड पर  स्थित त्रिकालेश्वर महादेव मंदिर से जल भर व पूजा  अर्चना कर  की। इसके पश्चात मातृ शक्ति की यह कावड़ यात्रा पूरे भक्तिमय एवम उत्साहपूर्वक माहोल में बम  भोले के उद्घोष के साथ   पूरे कल्याणपूरा नगर में भृमण करने के बाद   भगोर गांव   स्थित प्राचीन शिव मंदिर के लिए प्रस्थान किया। यात्रा के आगे आगे डीजे से भगवान महादेव के भजन चले जिसमे सभी माता श्रद्धालुओ ने नृत्य कर व भगवान के जयकारे लगाए जगह जगह श्रद्धालु भाई द्वारा यात्रा के लिये जल व फल की व्यवस्था भी की। सैकड़ो की संख्या मे मातृ शक्ति  उपस्थित कर यात्रा की  पूरे नगर व  आस् पास के गांव संदला केशरिया गोपालपुरा खेड़ी आमलीपठार के ग्रामीणों ने यात्रा मे सहभागिता की।  जगह जगह स्वागत भी किया गया। यह मातृ  शक्ति  की कावड़ यात्रा जब ग्राम भगोर पंहुची तो यात्रा का स्वागत किया गया। आयोजक  मातृशक्ति कावड़ यात्रा का कहना  है यह हमारा प्रथम साल  यात्रा हे अब प्रति वर्ष महादेव की कृपा से प्रति वर्ष मातृ शक्ति को साथ व सहयोग से  यात्रा करेंगे साथ सभी महिलाओ व बालिका व श्रद्धालु भाइयो का आभार मना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.