3 दिन पहले हुई थी लूट; बदमाश आया पुलिस गिरफ्त में

0

झाबुआ। तीन दिन पहले हुई लूट की वारदात का खुलासा पुलिस ने किया है। 12.08.23 को रात्री करीब 07.45 बजे फरियादी रकसिहं पिता जानिया जाति वास्केल उम्र 40 वर्ष निवासी पलासड़ी हाल.मुकाम गोपाल कालॉनी झाबुआ का स्कुटी से अपने घर झाबुआ जा रहा था कि पारा-झाबुआ रोड़, डॉक्टर घाटी के पास तीन अज्ञात बदमाश एक मोटरसायकल लेकर आये जिनके हाथ में फालिया था फरियादी रकसिंह वास्केल को फालिया से हाथ पर चोट पहुंचा कर एक मोबाईल ओप्पो कम्पनी का, नगदी 19,400/- रुपये एवं एक काले रंग का बैग जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड वोटर आईडी लुटकर ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1045/23 धारा 394 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 

घटना को गंभीरता से लेते हुवे पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी महोदय रुपरेखा यादव ,कोतवाली झाबुआ थाना प्रभारी टी.एस .डावर के निर्देशन में चौकी प्रभारी पारा उप.निरीक्षक नरेन्द्रसिंह राठौर द्वारा टीम गठित की गई अलग अलग बिन्दुओ पर जाँच की गई जिसमे विश्वनीय मुखबिर द्वारा बताया की गाँव करचट के इगराम उर्फ़ इग्राम पिता मोहब्बत बामनिया, अपसिंह पिता मोहब्बत बामनिया, नखरी उर्फ़ हरीश पिता नवलसिंह बामनिया, प्रदीप पिता वेस्ता बामनिया द्वारा घटना घटित की जिस पर सायबर सेल की मदद से आरोपी इगराम उर्फ़ इग्राम पिता मोहब्बत बामनिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करते अपने साथी अपसिंह, नखरी उर्फ़ हरीश, प्रदीप के साथ मिलकर घटना करना कबुल किया जिससे आरोपी इगराम उर्फ़ इग्राम की गिरफ्तारी लेकर आरोपी द्वारा बताये अनुसार घटना कारित करने में प्रयुक्त एक मो.सायकल हीरो स्पेप्लेंडर काले रंग की MP-11-NJ-7574 व एक हीरो एच.एफ डीलक्स न.MP-11-MV-6373, एक फालिया तथा लुटी हुई राशी में से 2000/- रूपये नगदी जप्त किये गये है | 

उक्त घटना का खुलासा करने में चौकी प्रभारी पारा उनि. नरेन्द्रसिंह राठौड़, सायबर सेल प्रभारी उनि.जितेन्द्र चौहान, सउनि. शिवकुमार शर्मा, सउनि. विपिन वर्मा, सउनि. रमेश मिनामा, प्र.आर 89 रईस खान, प्र.आर 589 ज्ञानचंद, आर.615 एलाम, आर.296 प्रदीप, आर.688 जामसिंह, सायबर सेल आर. महेश प्रजापत, आर.संदीप, आर. सुरेश, आर.राकेश का सराहनीय योगदान रहा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.