स्वतंत्रता दिवस पर मार्मिक दृश्य भी सामने आए तो कहीं ध्वजारोहण करने नहीं पहुंचे जनप्रतीनिधि

0

थांदला से रितेश गुप्ता 

स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक आयोजन के साथ कई विशेष आयोजनों के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में पारंपरिक ध्वजारोहण के साथ आयोजित किए गए । आयोजन के दौरान मार्मिक दृश्य भी देखे गए तो वहीं स्कूली बच्चों का विशेष प्रयास भी देखा गया । नगर में निकली स्कूली बच्चों की रैलियों में गूंजे देश भक्ति के नारे , तो वही सांस्कृतिक कार्यक्रम ना होने से बच्चो को निराश भी हाथ लगी।

ध्वजारोहण

नगर के तहसील प्रांगण में अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया तो वही जनपद पंचायत में भी तरुण जैन द्वारा ही ध्वजारोहण किया गया। नगर के प्रमुख चौराहा आजाद चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के प्रमुख कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पर जनपद अध्यक्ष पोनी जालम डामर द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं संदेश वचन अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन द्वारा किया गया। कृषि उपज मंडी पर अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही नगर की शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थान द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

मार्मिक दृश्य

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में संसाधनों के अभाव में अपनी विशेष सेवाएं देने वाले डॉक्टर के के चतुर्वेदी का सम्मान किया जाना था , जिसे हेतू वे व्हीलचेयर पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, आयोजन के दौरान जब राष्ट्रगान के लिए सभी लोग खड़े हुए तभी खड़े रहने में असमर्थ डॉक्टर के के चतुर्वेदी भी अपनी व्हीलचेयर से उठकर खड़े हुए व राष्ट्रगान को सम्मान दिया उक्त दृश्य यहां उपस्थित समस्त देश प्रेमी नगर वासियों के दिल को छू गया।

 

सम्मान समारोह

स्वतंत्रता दिवस समारोह में नगर के सम्माननीय नागरिकों का सम्मान अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन अ ज जा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाबर, एसडीओपी रविंद्र राठी जनपद अध्यक्ष पोनी जालम डामोर नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, भाजपा नेत्री माया सोलंकी, सुनीता पंवार , सहित पार्षद गणों एवम जनप्रतिनिधियो

द्वारा किया गया। चिकित्सा क्षेत्र मै अपना विशेष योगदान देने वाले डॉक्टर के के चतुर्वेदी एवं किरणबाला चतुर्वेदी का सम्मान किया गया। पत्रकारिता क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश भट्ट , सुरेंद्र काकरिया एवं उमेश शर्मा का सम्मान किया गया, मूक पशुओं की सेवा करने वाले पशु चिकित्सक डॉक्टर खरे एवं डॉ मनीष भट्ट, वरिष्ठ नागरिक रादूजी , जैविक खेती के प्रसारक मुकेश भूरिया , सहित अन्य क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वालो का साल श्रीफल एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ।

अणु पब्लिक स्कूल के छात्रों का अनोखा प्रयास

नगर के अणु पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में अपनी विशेष प्रस्तुतियां दी । रैली के दौरान 30 30 मीटर के ध्वज लेकर स्कूली बच्चे चल रहे थे, साथ ही नगर के प्रमुख चौराहे पर ध्वजारोहण के पूर्व आकर्षक देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी जिसमें बच्चों द्वारा स्केट्स पहनकर अपनी प्रस्तुत दि व अद्भुत तरीके से तिरंगे बनाएं । स्कूल के बच्चों द्वारा स्काउट बैंड का भी जबरदस्त प्रदर्शन किया गया साथ ही नगर के अम्बे माता मंदिर चौराहा पर भी अपनी प्रस्तुतियां दी। अणु पब्लिक स्कूल के इन प्रयासों की नगर के देश प्रेमी जनों ने जमकर सराहना की।

सीईओ से नाराज जनप्रतिनिधि नही पहुंचे ध्वज फहराने

स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में सभी विभागों द्वारा अपने अपने परिसरों में ध्वजारोहण किया जाता है परंतु नगर के प्रमुख जनपद पंचायत कार्यालय में जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे, जनप्रतिनिधियों ने सूचना दे दे बताया कि जनपद सीईओ से नाराजगी के चलते जनपद अध्यक्ष पोनी जालम डामोर,लोग जनपद परिसर में नही पहुंचे । बताया जा रहा है की जनपद सीईओ व जनपद अध्यक्ष व सदस्य से कहा सुनी होने से नाराज जनप्रतिनिधियों ने जनपद पंचायत कार्यालय न पहुचने का निर्णय लिया। जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन ने ध्वजारोहण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.