77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया कार्यक्रम के कुछ देर बाद हुई बारिश

0

आम्बुआ से मंयक विश्वकर्मा

आजादी की 77वीं वर्षगांठ क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई बारिश की आशंका के बीच स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली पंचायत प्रांगण में ध्वजारोहण के बाद बच्चों को मिठाई वितरित की गई।

        मिली जानकारी के अनुसार आजादी की वर्षगांठ पर आम्बुआ पंचायत प्रांगण में सरपंच रमेश रावत ने ध्वजारोहण किया ध्वजारोहण पश्चात सेवानिवृत पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत, युवा कांग्रेसी महेंद्र सिंह रावत, हाशिम अली बोहरा ने जन मानस को संबोधित किया बच्चों ने देशभक्ति की रचनाएं सुनाई कार्यक्रम का संचालन अमान पठान ने किया। स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर थाना प्रांगण में थाना प्रभारी योगेंद्र मंडलोई, हाई स्कूल में प्रभारी प प्राचार्य लोगसिंह भयडिया, आदिम जाति सहकारी संस्था आम्बुआ में प्रबंधक डी.एस. भयड़िया, बोरझाड़ में महेंद्र सिंह राठौर, प्राथमिक शाला में श्रीमती मंजुला जमरा, मां पार्वती मेमोरियल स्कूल में संचालक श्रीमती मनोरमा माहेश्वरी, अंशुल विद्या मंदिर में संचालक श्रीमती अलका त्रिपाठी, आइडियल स्कूल में श्रीमती गीता भयडिया तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की पंचायत में सरपंचों तथा शिक्षण संस्थाओं में संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया जिसमें बोरझाड़, देकालकुआं, मोटाउमर, हरदासपुर, टेमाची, जुवारी, कालूवाट, चिचलाना, अडवाड़ा, आम्बी, अगौनी, झौरा आदि क्षेत्र सम्मिलित है कार्यक्रम के दौरान आसमान पर बदल छाने से वर्षा की आशंका बनी रही जो कि कार्यक्रम समाप्ति के कुछ समय पश्चात आशंका सच साबित हो गई तथा कुछ समय तक तेज बारिश हुई तब तक कार्यक्रम संपन्न हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.