स्वतंत्रता दिवस की पूर्व रात्रि पर शहीद आजाद की कुटिया से लेकर मुख्य मार्ग तक पसरा हुआ है अंधेरा

0

आरिफ हुसैन

चंद्रशेखर आजाद नगर। एक और पूरे देश सहित जिले में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर 14 अगस्त की रात शहीद चंद्रशेखर आजाद की कुटिया से लेकर मुख्य मार्ग तक अंधेरा पसरा हुआ।

राम मंदिर चौराहा

जिन शहीदों ने देश को आजाद कराने में अहम योगदान दिया, उसी शहीद के नगर की सड़कें अंधेरे में डूबी हुई है। दरअसल जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण आजाद कुटिया मार्ग, राम मंदिर चौराहा, आजाद कुटिया से सोनी मोहल्ला मार्ग, मस्जिद मोहल्ला मार्ग की स्ट्रीट लाइट 14 अगस्त की शाम से ही पूरी तरह बंद है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व रात्रि में ही सड़कों पर अंधेरा पसरा हुआ है। जिम्मेदारों का इस और ध्यान नहीं है।

आजाद कुटिया से सोनी मोहल्ला मार्ग।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय पर्व पर सभी शासकीय कार्यालयों पर रोशनी करने के निर्देश रहते हैं। लेकिन आम लोगों के आने-जाने के रास्ते पर ही जब अंधेरा पसरा रहे तो फिर सवाल तो उठना तय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.