आश्वाशन देने आए अधिकारी के बयान से भड़क गए किसान, कहा फांसी पर चढ़ा दो

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

बार बार आवेदन देकर परेशान हो गए किसानों का जल सत्याग्रह पर अधिकारी sdop पेटलावाद सीईओ पेटलावाद तथा तहसीलदार पेटलावाद पहुचे थे किसान अपनी समस्या बता रहे थे और सीईओ पेटलावाद इंजीनियर से नाप तौल करवा रहे थे लेकिन अब तहसीलदार मुकाम सिंह निगवाल के बयान से जल सत्याग्रह कर रहे किसान भडक गए और तहसीलदार हाय हाय के नारे लगाने लगे अधिकारी यो के बार बार समझाने के बाद भी जब किसान नही माने तो अधिकारी पुल के प्राकलन बनाने के लिए वापस लौट गए है किसानों का कहना है जब तक लिखित में कोई कागज नही आएगा किसान पानी से बाहर नही निकलेगा किसानों को आश्वाशन देने आए अनुभाग के अधिकारी से किसान नही माने ओर अब कलेक्टर को मौके पर आकर एक बार इस नदी से पैदल निकलकर गुजरने की मांग कर रहे है उसका आशय है कि किसान किस तरह यहां से गुजरते है उन्हें पता चले लेकिन किसान यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र हामड ने कहा कि किसानों की समस्या सुनने और निराकरण के बजाय तहसीलदार कह रहे नाम नोट कर लो नाम नोट करके फांसी पर चढ़ा देना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.