पुलिस ने पकड़ी 81 लाख की अवैध शराब, कंटेनर में छुपा कर ले जाई जा रही थी

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पुलिस अधीक्षक अगम जैन के तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध शराब तस्करी को लेकर पुलिस काफी गंभीर दिखाई दे रही है। पिटोल बॉर्डर क्षेत्र में सप्ताह में दूसरी बार अवैध शराब के जखीरे को पकड़ने में सफलता मिली है।

मुखबिर की सूचना पर करीब 11 बजे के आसपास पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर द्वारा इंदौर से गुजरात की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक RJ 18 GA 7419 को चेकिंग के दौरान पिटोल बेतूल अहमदाबाद हाईवे पर ग्राम कालाखुट संगम ढाबे के सामने रोका गया। इस पर lड्राइवर द्वारा कंटेनर में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का सामान ले जाना बताया गया एवं फर्जी कागजात भी दिखाए। चौकी प्रभारी भाबर मुखबिर की पुख्ता सूचना के आधार पर कंटेनर को पिटोल चौकी पर लाए। कंटेनर सीलबंद अवस्था में मिला, सील तोड़ने पर कंटेनर में तिरपाल के नीचे छुपा कर अलग अलग ब्रांड की कुल 939 पेटी अवैध शराब मिली। शराब की कीमत 81 लाख 20400 रूपये आंकी गई।

शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि वह आए दिन नए-नए तरीके इजात कर शराब का परिवहन कर रहे हैं। इस कार्रवाई में दो आरोपी ट्रक ड्राइवर करनाराम पिता जय रूप राम रबारी उम्र 22 साल निवासी ग्राम गांधवकला जिला बाड़मेर राजस्थान एवं जोग सिंह पिता मोहन सिंह चौहान राजपूत उम्र 28 साल निवासी ग्राम केरिया जिला सांचौर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।

शराब परिवहन पर नकेल कसती पिटोल पुलिस

पिटोल नगर का पूरा क्षेत्र गुजरात एवं मध्य प्रदेश का सीमावर्ती गांव का है। वहीं गुजरात में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है फिर भी शराब माफिया किसी ने किसी माध्यम से सैकड़ो की संख्या में गाड़ियों में लाखों लीटर एवं करोड़ों रुपए की शराब को अवैध परिवहन कर जाते हैं। सोचने की बात है की जब्त की गई शराब पंजाब प्रांत की है तो शराब माफिया कितने ताकतवर और शातिराना अंदाज से इतने प्रदेशों को पार कर गुजरात में शराब ले जाते हैं। जो काम गुजरात पुलिस एवं वहां के प्रशासन को करना चाहिए वह काम मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर बसे पुलिस चौकी पिटोल का समस्त स्टाफ कर रहा है। शराब की इस कार्रवाई में आबकारी धारा आबकारी की धारा 34(2) 36_46 के तहत कार्रवाई कर आरोपियों से पूछताछ जारी है।

आबकारी विभाग का कार्य विभाग का काम कर रहा है पुलिस विभाग

आबकारी विभाग हाइवे पर अवैध शराब की गाड़ी पकड़ने का इंतजार करता रहता है और पुलिस विभाग अवैध शराब पकड़कर कार्यवाही कर रही है। यह भी एक आबकारी विभाग के लिए सोचने का विषय है आए दिन बेतूल अहमदाबाद हाईवे पर अलग-अलग पॉइंट पर जैसे फुलमाल चौराहा बॉर्डर का इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट झाबुआ का प्राण रक्षक हनुमान मंदिर चौराहे पर आबकारी विभाग के कर्मचारि व अधिकारी अवैध परिवहन अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के लिए खड़े रहते हैं। परंतु विभाग द्वारा कहीं ना कहीं शराब रोकने में विफल हो जाने की दशा में है। दर्शाता है कि अवैध शराब को रोकने के लिए आबकारी विभाग पूर्णता विफल है। पूर्व में भी आबकारी विभाग के कई अधिकारियों द्वारा गुजरात में अवैध परिवहन के शराब के परिवहन पर नकेल कसी थी पर कुछ महा में आबकारी विभाग द्वारा शराब माफिया खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही नहीं करना कहीं ना कहीं विभाग के कामकाज पर सवालिया निशान लगाता है।

पुलिस की इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर के साथ प्रधान आरक्षक दिलीप डावर आरक्षक प्रेम सिंह बामनिया आरक्षक अजीत सिंह आरक्षक मुकेश आरक्षक राकेश उईके आरक्षक हिमांशु चौहान आरक्षक अनसिंह भूरिया का सहयोग सराहनीया रहा ।

जिम्मेदार का कहना है

पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ एवं सीमावर्ती राज्य गुजरात में अवैध शराब के परिवहन को आगे भी रोका जाएगा। ऐसी बड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

पल्लवी भाबर, चौकी प्रभारी पुलिस चौकी पिटोल

Leave A Reply

Your email address will not be published.