हथियारों से लैस आए अज्ञात बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी …

0

अशोक बलसोरा@ झाबुआ Live 

पारा झाबुआ मार्ग पर पारा से 3 किलोमीटर दूरी पर धांधलपुरा फाटे के पास में एक व्यक्ति के साथ में बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया इस घटना में रक सिंह पिता जानिया वासकेला निवासी पलासडी उम्र 40 वर्ष के लगभग यह अपने घर से झाबुआ की और जा रहे थे उसी दरमियान पीछे से बाइक पर सवार आए तीन अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार से रक सिंह पर हमला कर दिया जिसमें रकसिंह बाल बाल बचे हमला हाथ पर किया जिस पर उंगली में काफी चोट लगी है और दूसरा उन्होंने पांव पर वार किया था जिसमें रेनकोट एवं जींस को काटते हुए पांव को हटा लीया तो बच गए उसके बाद रकसिंह को रोककर मोबाइल और जेब में रखे लगभग ₹20000 और स्कूटी की चाबी छीन कर फरार हो गए और दूसरे मोबाइल की मदद से इन्होंने अपने मित्र भाजपा मंत्री एवं वालसिंह मसानिया को फोन किया तत्काल वालसिंह मसानिया ने पुलिस को सूचना देते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा लाकार उनका प्राथमिक इलाज करवाया

आए दिन हो रही है पारा में घटना पुलिस का खौफ नहीं अपराधियों में
पारा क्षेत्र में अपराधियों में पुलिस का भाई नहीं के बराबर है आए दिन यहां पर घटनाएं हो रही है कल पारा राजगढ़ रोड पर बाकी में एक व्यक्ति को लूटा गया 4 दिन पहले पारा में मंदिर से दर्शन करके आ रहे हैं श्रद्धालु को दिनदहाड़े चेन स्कैनिंग की गई ऐसी कई घटनाएं यहां पर घटित हो रही है लेकिन पुलिस कुंभकरण की नींद सो रही है यहां पर अपराधियों में पुलिस को लेकर तनिक मात्र भी भाई नहीं है क्योंकि पुलिस यहां पर केवल भांजी घड़ी प्रथा एवं अवैध वसूली अवैध कारोबारियों से वसूली के कार्य में जुटी रहती है विडंबना यह है कि पारा की जनता को यह भी पता नहीं है कि यहां पर चौकी प्रभारी कौन है पुलिस एवं आम जनता का संवाद नगण्य है ऐसे में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं कहीं ना कहीं पारा पुलिस चौकी की कार्यप्रणाली पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान है और ऐसी घटनाएं आए दिन इस बात को प्रमाणित भी कर रही है घटनाओं को लेकर आम जनता में भय का माहौल है समय रहते स्थानीय पुलिस को बेहतर पुलिसिंग की आवश्यकता है की सक्रियता यहां पर भी देखने में आती है की घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूरी पर पर पुलिस नहीं पहुंच पाती है वहीं घटना स्थल से 16 किलोमीटर की दूरी से झाबुआ की नवागत थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच जाते हैं इसी से पता चलता है कि पर की पुलिस कितनी सकरी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा पर डॉक्टर के एस डुडवे ने प्राथमिक उपचार करते हुए बताया कि मामूली चोट हे।

कोतवाली टीआई टीएस डावर ने झाबुआ Live को बताया मुझे घटना की सूचना जैसे ही मिली में अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और घटना में पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पर प्राथमिक उपचार के बाद कायमी के लिए पुलिस चौकी लाए हैं और इसी बीच हमने साइबर सेल एवं आसपास के जो कि हम थानों को अलर्ट कर दिया है सीख रही हम इस घटना के आरोपियों को पकड़ने का प्रयास करेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.