चोरी की रिपोर्ट लिखाने वाला ही निकला चोर

0

ESAF CO-OPERATVE बैंक (माईक्रो फायनेंस) में कस्टमर सर्विस एक्सीक्युटीव के पद पर कार्य करने वाले सरदार पिता डुंगरसिंह चौहान निवासी कड़ापानी नलवानिया थाना डही जिला धार द्वारा बताया गया था कि दिनांक 02.08.2023 को रात्रि करीबन 20:30 बजे वह ग्राम सालरपाडा से समुह कलेक्शन की नगदी राशि कुल 2,33,915/- रूपयें लेकर पेटलावद ब्रान्च आ रहा था कि सरकारी अस्पताल पेटलावद के आगे घाटी के पास पेटलावद में रूका व कलेक्शन की रकम वाला बेग मोटर सायकल की टंकी पर रखकर बाथरूम करने गया था कि तभी दो अज्ञात बदमाश द्वारा उक्त बेग चुराकर भागने के संबंध में फरियादी सरदार पिता डुंगरसिंह चौहान निवासी नवानिया थाना डही जिला धार के द्वारा रिपोर्ट करने पर थाना पेटलावद पर अपराध क्रमांक 537/03.08.2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया

था।

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए

एसडीओपी पेटलावद श्री सौरभ तोमर को अपराध पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था

उक्त अपराध में पेटलावद पुलिस कस्बा पेटलावद व आसपास क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले गये व अज्ञात आरोपियों की पतारसी की गई एवं फरियादी से सुक्षमता (बारिकी) से पूछताछ की गई जिसके द्वारा उक्त रूपयों को देखकर नियत खराब होने से झुठी कहानी बनाते हुए बेग चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट लेख करवाई थी। फरियादी/आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गया मश्रुका 2,33,915/- रूपयें जप्त कर आरोपी को माननीय जेएमएफसी न्यायालय पेश किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.