आम्बुआ में भी विश्व आदिवासी दिवस पर युवाओं ने निकाली विशाल रैली 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आज विश्व आदिवासी दिवस का उत्साह आम्बुआ क्षेत्र में देखने को मिला हालांकि प्रमुख कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर रखा गया था जिसमें सम्मिलित होने आम्बुआ तथा आसपास से आदिवासी युवाओं की टोलियां परंपरागत अस्त्र-शस्त्र परिधान तथा लोक नृत्य करते हुए निकले जिसका आम्बुआ बस स्टैंड पर स्वागत किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर एक विशेष आयोजन रखा गया जिसमें जिले के तहसील विकासखंड तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र से समाज जनों ने भागीदारी की जिला मुख्यालय जाते समय आम्बुआ कस्बे में विशाल जुलूस परंपरागत अस्त्र-शस्त्र तीर कमान के साथ ही आदिवासी संस्कृति की पहचान सांस्कृतिक नृत्य डीजे की धुन पर युवाओं की टोलियों ने निकाला आम्बुआ-जोबट तिराहे से कस्बे में होता हुआ जुलूस बस स्टैंड पर पहुंचा जहां पर रैली का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेसी महेंद्र सिंह रावत तथा अन्य कार्यकर्ताओं का सरपंच रमेश रावत, हासिम अली, हुसैनी भाई, जगराम विश्वकर्मा, असलम खान, साजिद शेख आदि पुष्प वर्षा कर तथा हार माल से स्वागत किया यहां से सभी अलीराजपुर मुख्यालय की ओर रवाना हुए युवाओं की टोलियां में आम्बुआ के अतिरिक्त आगौनी, बोरझाड़, मोटाउमर, देकालकुआं, टेमाची, कालूवाट, इटारा, अडवाड़ा, झौरा, शीतगांव, सेवड़,जुवारी, आम्बी, सागोटा, हरदासपुर वेगड़ा आदि क्षेत्र से आदिवासी समाजजन चार पहिया दो पहिया वाहनों के माध्यम से सैकड़ो की संख्या में सम्मिलित हुए रैली में टंट्या मामा बिरसा मुंडा अमर रहे के नारे लगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.