विश्व आदिवासी दिवस को लेकर तैयारीयां अंतिम चरण में,कॉलेज ग्रांउड अलीराजपुर में होगा मुख्य कार्यक्रम

0

अलीराजपुर:- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस को लेकर आदिवासी समाज के द्वारा तैयारीयां अंतिम चरण में चल रही है।जगह जगह बेठे एवं लाउंस्पीकर के माध्यम से जोर शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम अलीराजपुर कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है,जिसमें इस वर्ष वक्ता के रूप में बीबीसी, दूरदर्शन एवं राज्यसभा टीवी चैनल में काम कर चुके वक्ता जिन्होंने उक्त टीवी चैनलों को छोड़ कर आदिवासियों के मुद्दों को लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाले श्याम सुंदर जी नई दिल्ली एवं आधुनिक बिरसा के नाम से पहचाने जाने वाले इंजीनियर सतीश पेंदाम महाराष्ट्र कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पांच सौ से अधिक वालेंटियर व्यवस्था को संभालेंगे।जगह जगह पर वीडियो ग्राफी करवाई जाएगी ड्रोन कैमरे से नजर रखी जायेगी। थ्रीडी-दहेज, डीजे एवं दारू विदेशी, शादी एवं सामाजिक मांगलिक कार्यक्रमों में प्रतिबंधित करने वाले ग्रामों के पटेल, पुजारा, कोटवाल,वारती एवं गांव डाहला सहित आदिवासी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। आदिवासियों के प्रति देश एवं प्रदेश में बढ़ते अपराधों एवं मणिपुर की कुकर्म तथा अमानवीय घटनाओं को लेकर कार्यक्रम स्थल पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम से व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा। साथी ही कॉलेज ग्राउंड से शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए टँकी ग्राउंड तक आक्रोश रैली काली पट्टी बांध कर निकली जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.