9 अगस्त को पेटलावद कॉलेज ग्राउंड में होगा भव्य आयोजन जयस की बैठक सम्पन्न

0

कल मंडी प्रागण पेटलावद में आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनो~जिसमें जय आदिवासी युवा शक्ति, आदिवासी परिवार,भील प्रदेश युवा मोर्चा, आदिवासी एकता परिषद्, नारी शक्ति,आदिवासी छात्र संगठन, भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा,आदिवासी एकता परिषद के सक्रिय साथी व पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में आदिवासी दिवस को लेकर चर्चा हुई उसमे मुख्य रूप से अपनी पारंपारिक वेशभूषा, वाघ यंत्र लेकर सपरिवार शामिल होने की बात कही गई,प्रोग्राम को सफल व एतिहासिक बनाने के लिए सेक्टर वाइज गांव से ढोल मादल के साथ पेटलावद कॉलेज ग्राउंड में महासभा में सम्मिलित होने का आहवान किया गया, महासभा के बाद विशाल रैली कॉलेज ग्राउण्ड से प्रारम्भ होकर श्रधांजलि चौक से नगर के मुख्य मार्ग होकर उत्कृष्ट मैदान में समाप्त होगी।

बैठक में सर्वसम्मति से विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति का अध्यक्ष मनोज डामर व कार्यवाहक अध्यक्ष ईश्वर गरवाल को नियुक्त किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से साथ ही जयस की  पुरानी कार्यकारणी को भंग करके नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष विजय गामड़, सह-अध्यक्ष राजू वसुनिया, कार्यवाहक अध्यक्ष अमरसिंह देवड़ा, ब्लाक उपाध्यक्ष अजित सिंगाड़, श्रवण मेड़ा, अनिल सिगाड, तोलसिंह डामर, अर्जुन सिंह भूरिया, संगठन मंत्री संदिप वसुनिया, ब्लाक सचिव-मीठ लाल जी गरवाल, सह सचिव श्यामदेव सिगाड, ब्लाक कोषाध्यक्ष अमरसिंह वसुनिया, सह कोषाध्यक्ष भेरूसिंह लाल बारिया मिडीया प्रभारी – राहुल मुणिया, सह मिडीया प्रभारी – राजू बामनिया, ब्लाक संरक्षक रोशन जी सिगांड़ व नारी शक्ति पेटलावद कार्यवाहक अध्यक्ष बहन निकिता पंचाया को नियुक्त किया गया। सदस्य कातिलाल गरवाल, सचिन गामड़, प्रकाश डामर, इंजीनियर बालुसिंग गामड़, दशरथ बारिया, कपिल डामर, धमेन्द्र डामर,प्रेम भूरिया, विजय गामड़ आदि लोग बनाये गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.