लोहित झामर, मेघनगर
मजदूरी की मांग को लेकर वेयर हॉउस मजदूर संघ द्वारा एकेवीएन क्षेत्र स्थित मध्यप्रदेश वेयर हाउस के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया गया। मजदूरों द्वारा बताया गया की अगर तय दर से मजदूरी नही बड़ाई जायेगी तो ये धरना अनिश्चित कालीन जारी रहेगा। मांग के समर्थन में कई मजदूर एकत्रित होकर नारे लगा रहे थे मोके पर पहुँचे नवागत थाना प्रभारी रमेश चंद्र भास्कर एवं तहसीलदार विजेन्द्र कटारे द्वारा मजदूरों की मांगे सुनकर समाधान का प्रयास करते हुए उच्च अधिकारियों को पहुंचाने की बात कही।
इनका कहना है
-
पूर्व में हमे ₹100 टन मजदूरी दी जा रही थी जिसको घटाकर 80 रुपये कर दी महंगाई के दौर में मैं सो रुपए में कम से कम 100 रुपये टन मजदूरी चाहिए
तोलसिंग वसुनिया, मजदूर
-
योजना के अंतर्गत नई आईसर गाड़ी आई जिसमें में सरकार द्वारा निर्धारित 125 रुपए टन लोडिंग अनलोडिंग मजदूरी तय है इनसे ज्यादा बाडना हमारे हाथ में नही है।
मनोहर बीते (वेयर हाउस सेंटर इंचार्ज)
-
मुरली से निर्धारित मूल्य ₹125 टन से ज्यादा हम नहीं दे सकते और अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम कल कलेक्टर मैडम के समक्ष जाकर वाहन खड़े कर देंगे।