अपहृत हुई नाबालिग को पुलिस ने राजस्थान से ढूंढ निकाला, आरोपी को हिरासत में लिया

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग लड़कियों के अपहरण के संबंध में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के संबंध मे निर्देश जारी किए गए हैं। आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना क्षेत्र से अपहृत हुई नाबालिग को पुलिस ने राजस्थान से ढूंढ निकाला। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन, एएएसपी सखाराम सेंगर एवं एस.डी.ओ.पी. नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नानपुर द्वारा अपहर्ता बालिका व संदेही आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की थी। टीम मे स.उ.नि. बाबुलाल गेहलोत, दिनेश अवास्था व आरक्षक आशा आदि तीन सदस्य टीम बनाकर त्वरीत फरियादी कमलेश प्रजापति नि. नानपुर ने मुखबीर द्वारा बताये स्थान इन्दौर ,राजस्थान रिंगर आदि स्थानों पर दबिश देकर अपहर्ता बालिका व संदेही सन्नी पिता रमण प्रजापत निवासी नानपुर को राजस्थान रिंगर से पुलिस अभिरक्षा में लिया। उसे लेकर थाना नानपुर वापस आये व पिडीता को दस्तयाब कर पिडीता के कथनानुसार आरोपी सन्नी पिती रमण प्रजापत उम्र 21 साल नि. नानपुर व बन्टी प्रजापत पिता महैश प्रजापत उम्र 21 साल नि. नानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.