शताब्दी महोत्सव के दौरान लगाया रक्तदान शिविर 191 यूनिट रक्तदान हुआ

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

शनिवार को ग्राम बड़ी खट्टाली में शताब्दी महोत्सव के दौरान काफी उत्साह का माहौल था रक्तदान शिविर प्रातः 10:से प्रारंभ हुआ जो दोपहर 4.बजे तक चला रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाता काफी उत्साह पूर्वक रक्त दे रहे थे रक्तदान शिविर के दौरान जोबट अनु विभाग के एसडीओपी नीरज नामदेव ने भी रक्तदान किया ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली के सरपंच चेन सिंह डावर ने भी रक्तदान किया रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण शरीक हुए रक्तदान शिविर में जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास जिला कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर जोबट अनुविभाग के एसडीएम वीरेंद्र सिंह एसडीओपी नीरज नामदेव सहित राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के अधीनस्थ कर्मचारी गण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे शिविर में अलीराजपुर क्षेत्र के विधायक मुकेश पटेल ने भी अपनी सहभागिता की रक्तदान शिविर में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश ढोके डॉ प्रवीण रेवड़िया डॉ केसी गहलोत टीम रक्त दूत सहित स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमाल सरिक था उक्त कार्यक्रम में थांदला के समाजसेवी नगीन लाल शाह एवं मुकाम सिंह डावर अलीराजपुर ने भी अपनी सभागीता की। शिविर में बिलाल खत्री ,संदीप परवाल जयेश मालानी ,आशीष राठौर सहित जागरूक युवा मंच के सभी सदस्य शरीक हुए रक्तदान शिविर में जोबट क्षेत्र के अश्विन नागर जिन्होंने आज तक 50 बार रक्तदान किया उनका सम्मान जिला कलेक्टर द्वारा किया गया।

रक्तदान शिविर में जिला कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास का पुष्पहारो से स्वागत रमेश मेहता, मुकेश मेहता ,धर्मेंद्र परवाल, शुभम मेहता एवं ग्राम पंचायत के सरपंच चैन सिंह डावर विजय मालवी एवं मेहता परिवार के समरथ मल मेहता ने किया । इस अवसर पर जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक का स्वागत टीम रक्तदूत की ओर से डॉ.रेवडिया ,गोविंद माहेश्वरी, कादु सिंह प्रदीप क्षीरसागर आदि ने किया रक्तदान शिविर आज लगभग 191 यूनिट  ,,,,रक्तदान हुआ रक्त दाताओं को जिला कलेक्टर अभय बेडेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास एवं अलीराजपुर के विधायक मुकेश पटेल ने हेलमेट वितरण किये इस अवसर पर जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने अनेक रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया शिविर में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात के नियमो की विभिन्न जानकारियां एवं हेलमेट के महत्व पर यातायात अधिकारी सुभाष सत्पाडीया ने समझाइस दी आज के रक्तदान शिविर में  टीम रक्तदूत काफी सक्रिय दिखाई दी । 

जागरूक युवा मंच की सक्रियता के कारण आज के शिविर काफी सफल रहा जिसमें विभिन्न समाजों की सभागीता रही। जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव ने स्वयं रक्तदान किया एवं विभिन्न रक्त दाताओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया । शिविर को सफल बनाने में टीम रक्तदूत स्वास्थ्य विभाग का सराहनीय सहयोग रहा शिविर के पश्चात जिला कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित मंदिर के कार्यक्रम में पहुंचकर भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन वंदन किये। एवं आरती लाभ लिया जागरूक युवा मंच के अध्यक्ष शुभम मेहता ने आए हुए सारे अतिथियों का एवं रक्त दाताओं का एवं टीम रक्तदूत का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.