सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के प्रचार प्रसार के लिए निकाली रैली

0

शालू रामसिंह मुणिया, परवलिया

5 अगस्त 2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परवलिया एवं प्राथमिक विद्यालय घोड़ादरा फलिया परवलिया में विद्यालयीन छात्र छात्राओं के द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के प्रचार प्रसार हेतु सामूहिक पंक्तिबद्ध रैली बुलंद नारों 5 साल 7 बार छुटे न टिका एक भी बार एवं जो ना पहुंचे हम तक, हम पहुंचे उन तक तथा भारत माता की जय, वंदे मातरम के गगनभेदी नारों के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अनुशासनबद्ध तरीके से निकाली गई। 

रैली में संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ के हेल्‍थ एंड वैलनेस सेंटर परवलिया के सी एच ओ नीलू परमार आशा कार्यकर्ता केपू भाबर के साथ प्रभारी पर्यवेक्षक प्रवीण धमानिया विशेष रूप से साथ में रहे । यह कि दिनांक 7 अगस्त 2023 को प्रथम चरण के शुभारंभ के लिए रैली , दीवार नारे लेखन नारे हेड काउंट सर्वे इत्यादि प्रचार-प्रसार एवं सर्वे कार्य फील्ड में विगत लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग से आशा एएनएम एवम आशा सहयोगिनियो द्वारा किया जाता रहा है। टीकाकरण के महत्व पर बाल सभा के द्वारा छात्र छात्राओं को विशेष जानकारी देते हुए 0 से 5 वर्ष तक के छूटे हुए एवं वंचित बच्चों को टीकाकरण में लाभान्वित करने हेतु विशेष स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। कार्यक्रम में सहयोग संस्था प्रभारी अमरसिंह कटारा शिक्षिका सीमा खराड़ी पीटीआई विश्वास शर्मा शिक्षक विनोद डाबी ने विशेष सराहनीय योगदान दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.