विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को दिए जाएंगे हेलमेट 

0

विजय मालवीय, बड़ी खट्‌टाली 

ग्राम बड़ी खट्टाली मैं आयोजित शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत एवं स्वर्गीय महेश मेहता के जन्मदिन के उपलक्ष में एक मिसाल रक्तदान महोत्सव का आयोजन शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा जो कि चारभुजा मंदिर प्रांगण में संपन्न होगा जागरूक  युवा मंच के अध्यक्ष शुभम मेहता ने बताया कि 100 रक्त दाताओं को 100 हेलमेट प्रदान किए जाएंगे। 

उक्त कार्यक्रम में अलीराजपुर जिले के जिला कलेक्टर डॉ.अभय बेडेकर अलीराजपुर एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास अलीराजपुर एवं अभिषेक चौधरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर एवं जोबट के नवागत एसडीएम वीरेंद्र सिंह तथा जोबट अनुविभाग के एसडीओपी नीरज नामदेव शरीक होंगे उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सखाराम सेगर एवं जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा नामदेव भी सरीक होगी। रक्तदान शिविर को लेकर जागरूक युवा मंच में अपार उत्साह व्याप्त है उक्त शिविर में लगभग 100 यूनिट से अधिक रक्तदान होने की संभावना है जागरूक युवा मंच द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है उक्त शिविर मैं टीम रक्तदुत अलीराजपुर शरीफ होगी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश ढोके, डॉ.प्रवीण रेवड़िया ,डॉ.के सी गेहलोद भी शरीक होंगे। जागरूक युवा मंच अध्यक्ष शुभम मेहता  ग्राम पंचायत के सरपंच चैनसिंह डावर एवं हाई सेकेंडरी के प्राचार्य प्रवीण प्रजापत ने संयुक्त रूप से सभी से रक्तदान करने की विशेष पहल की जागरूक युवा मंच के सारे पदाधिकारी भी रक्तदान शिविर को लेकर काफी जागरूक है एवं सभी से रक्तदान करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं ।

शताब्दी महोत्सव के दौरान  हुई भजन संध्या

आज गुजरात के लिमखेड़ा के समीप ग्राम काछला सेवानंद गिरी महाराज ने प्रवचन देकर वातावरण को धर्ममय बना दिया गुरुवार रात्रि को भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें हरी सत्संग समिति बड़ी खट्टाली एवं राम भक्त मंडल ने भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां दी साथ ही इंदौर की गायिका माही डावर व माधवी डावर ने भजनों की एवं गरबो की सुंदर प्रस्तुतियां दी आज भगवान चारभुजा नाथ को लिमखेड़ा निवासी गुलाब चंद जी झवर परिवार द्वारा पोशाक चढ़ाई गई आज पांचवे दिन अनेक श्रद्धालु मध्य प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र से आये एवं भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन कर लाभ प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.