थांदला। धर्मदास गण नायक प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती पूज्या श्री निखिलशीलाजी म.सा. आदि ठाणा – 4 के पावन सानिध्य में दूसरा मासक्षमण थांदला की बेटी जावरा (शिवगढ़) निवासी पुष्पा पुखराजजी पगारिया के 36 उपवास के दीर्घतम तप के रूप में आज पूर्ण हुआ। उनके उग्र तप की पूर्णाहुति पर थांदला संघ ने जयकार यात्रा का आयोजन किया जो कमलेश बाबूलाल छाजेड़ के निज निवास से निकली जो मुख्य मार्गों से होती हुई आजाद चौक स्थित पौषध भवन पर तपस्वी गुणानुवाद सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए पूज्या श्री निखिलशीलाजी म.सा. ने कहा कि पुष्पा बहन को धर्म के संस्कार विरासत से मिले है। आपकी माताजी जिन्हाने अंतिम समय में संयम के साथ संथारा लेकर साध्वी श्री सुलीनाजी म.सा. के रूप में प्रयाण किया। आपके ही परिवार से ही साध्वी प्रतिज्ञाजी म.सा. जिनशासन में धर्म प्रभावना कर रहे है।

 
						 
			