मुख्यमंत्री, भाजपा सांसद-विधायक और कलेक्टर सुदूर ग्रामों का निरीक्षण करें, पता चलेगा कितना हुआ है विकास-महेश पटेल

0

आलीराजपुर । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में  विकासखंड स्तरीय समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल एवं विधायक मुकेश पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को ग्राम कट्ठीवाड़ा में विशाल रैली निकालकर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। पश्चात कांग्रेसी नेताओं ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुवे तहसील कार्यालय पहुंचे । जहां पर उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार सरिता राठी को सौंपा ।

नारेबाजी कर पहुंचे कांग्रेसी नेता तहसील कार्यालय

इसके पूर्व कांग्रेसी नेता ग्राम कट्ठीवाड़ा  के तिराहे पर पहुंचे, जहां उन्होंने टंट्या मामा स्मारक पर माल्यार्पण किया । धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने कहा कि आदिवासी अंचलों में विकास की दुआई देने वाली भाजपा सरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री, क्षेत्रीय सांसद, क्षेत्रीय विधायक, कलेक्टर सहित भाजपा नेता एवं अधिकारी जोबट विधानसभा के कट्ठीवाड़ा क्षेत्र के अंचलों में भ्रमण एवं निरीक्षण करें। जिससे उनको वास्तविक पता चलेगा कि विधानसभा क्षेत्र जोबट के कितने ग्रामों विकास के काम हुए हैं । मैं खुद वाव-करा -कट्ठीवाड़ा सड़क मार्ग से निकला, सड़क मार्गों के अनेक ग्रामों मे मूलभूत सुविधाओं से लोग आज भी वंचित है, मुझे और मेरे काफिले को कठिवाडा पहुंचने में करीब दो घंटे लग गए, मेने और कार्यकर्ताओ ने गड्डो मे तब्दील मार्गो पर श्रमदान कर पत्थर भरकर निकलने का रास्ता बनाया। बारिश के दौरान लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है । कहीं ग्रामो मे सड़क नहीं है, तो कहीं स्वास्थ्य की हालत बदतर है, शिक्षा के मामले को लेकर अंचल पिछड़ा हुआ है, अंचलो मे अगर विकास हुआ है तो भ्रष्ट अधिकारियों भाजपा नेताओं का विकास हुआ है । श्री पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि  वाव-करा-डूंगरपुर और साजनपुर का मार्ग की हालत में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस कट्ठीवाड़ा विकासखंड मे विशाल  आंदोलन करेगी। विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि भाजपा के राज मे आदिवासी, दलित एवं गरीब वर्गों पर अत्याचार किए जा रहे हैं, भाजपा सरकार के कुशासन का अंत होने वाला है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचण्ड बहुमत के सरकार बनने जा रही है।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पारसिंह बारिया ने कांग्रेस की रीति-नीति से अवगत कराते हुए महत्वकांक्षी नारी सम्मान योजना एवं किसानो के हित मे की गईं घोषणा को विस्तार सें बताया । इस दौरान कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने  कट्ठीवाड़ा तिराहे पर   कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता  राहुल गांधी के संसद बहाली की खबर मिलने पर नारेबाजी करते हुए जमकर आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष केसरसिंह डावर, संगठन मंत्री खुर्शीद अली दिवान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पारसिंह बारिया, मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी, वरिष्ठ नेता गोहायडा भाई, भरत जाधव, लईक भाई, सरपंच केलाश तोमर, सरपंच सरपंच नरु भाई, सरपंच वेरसिंह चौहान, सरपंच वरसिंह बारिया, महेंद्र रावत, सुनील खेड़े, कैलाश चौहान, शाबीर बाबा, जुनेद कुरैशी, राहुल परिहार, सोनू वर्मा, जीतू अजनार, ईरफ़ान मंसूरी, कमल कनेश, बंटी बामनिया, हातिम बोहरा, लक्की राठौड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.