रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने 5 आरोपियों को चोरी करते वाहन सहित पकड़ा 

0

मेघनगर@लोहित झामर

पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा खेती-बाड़ी का समय होने एवं चोरों पर विशेष निगाह रखने गश्त बढ़ाने के संबंध में  निर्देश दिए गए थे।

निर्देशों के पालन में दिनांक 3 अगस्त रात्रि गश्त पेट्रोलिंग के दौरान कृष्णा फास्कैम कंपनी औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर पर रात में कंपनी की तार फेंसिंग बाउंड्री के पास लोडिंग रिक्शा खड़ा था और चार-पांच लोग बाउंड्री के अंदर से पुराना सामान चोरी कर रिक्शा वाहन में लोड कर रहे थे। पुलिस को देखकर सभी आरोपी नाली में छुप गए। पुलिस ने घेराबंदी कर ली और कस्बा गस्त साथी पुलिस को कॉल कर बुला लिया तथा सभी पांचों आरोपियों को रिक्शा वाहन सहित मौके पर ही पकड़ लिया। कंपनी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर नवीन मिश्रा ने कंपनी का पुराना सामान चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना मेघनगर पर पांच आरोपी और एक वाहन चोरी के सामान सहित जप्ती  कर गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी -दीवान पुत्र केसिया भूरिया उम्र-  27 वर्ष,दूला पिता केसिया भूरिया उम्र  32 वर्ष,दिलीप पिता मुन्ना भूरिया उम्र 29 वर्ष,अजय पिता मुन सिंह भूरिया उम्र-19 वर्ष तीनों आरोपी निवासी अंतरवेलिया, वही एक अन्य आरोपी बल्ला पिता काना भूरिया उम्र- 32 वर्ष, निवासी पिपलिया थाना कल्याणपुर पुलिस द्वारा बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने चोरों से जब्ती में लोहे के पाइप, चैनल के टुकड़े प्लेटें, बिम, रोलर मोटर, बेंड वोल्वो, चैनल का बॉक्स, एंगल  सभी सामान लोहे का पुराना वजनी करीब 9 क्विंटल, कीमती- ₹30,000/-का सामान सहित लोडिंग रिक्शा वाहन क्र. MP O9 LR 3160, कीमती ₹2,00000/- (घटना में प्रयुक्त वाहन) पुलिस ने चोरों से जप्त क कर लिया है।

सराहनीय कार्य

राजेश गुर्जर, रवि (चालक), राय सिंह, आर. पवन, आर. महेंद्र, अभिनव, भारत नायक एवं विवेचक उमेश मकवाना का सराहनीय योगदान चोरों को पकड़ने में रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.